Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019LSG vs RCB : रजत पाटीदार के शतक की बदौलत RCB ने लखनऊ को दिया 208 रनों का लक्ष्य

LSG vs RCB : रजत पाटीदार के शतक की बदौलत RCB ने लखनऊ को दिया 208 रनों का लक्ष्य

IPL 2022 Eliminator LSG vs RCB Rajat Patidar आईपीएल प्लेआफ में शतक बनाने वाले पहले प्लेयर बने

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>LSG vs RCB</p></div>
i

LSG vs RCB

null

advertisement

आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर (Eliminator) मुकाबले में रजत पाटीदार के तूफानी शतक की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 208 रनों का लक्ष्य दिया है.Rajat Patidar ने नाबाद 112 रन बनाए. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही, टीम ने 5 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया, बाद में 70 के स्कोर पर विराट कोहली चलते बनें. 15 ओवर के बाद दिनेश कार्तिक और रजत पाटीदार ने मैच का पूरा रूख बदल दिया, और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाएं. लखनऊ की ओर से मोहसिन खान, आवेश खान, रवि बिश्नोई और कुणाल पांड्या ने एक-एक विकेट लिया

रजत पाटीदार ने लगाया टी20 करियर का पहला शतक

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने आईपीएल 2022 में अपने टी20 करियर का पहला शतक लगाया. हालांकि पाटीदार को ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था. पाटीदार ने 54 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाएं. आपको बता दें रजत पाटीदार को ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था. चोटिल लवनीथ सिसोदिया की जगह उन्हें शामिल किया गया था. रजत को मात्र 20 लाख रूपये में खरीदा था. रजत ने पिछले सीजन में आरसीबी की ओर से डेब्यू किया था. हालांकि 4 मैच में सिर्फ 71 रन ही बना सके थे. रजत पाटीदार आईपीएल प्लेऑफ में शतक जड़ने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं.

पाटीदार ने ली बिश्नोई की खबर

पारी के 16वें ओवर में पाटीदार ने लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की जमकर खबर ली. 3 छक्के और 2 चौके जड़े. ओवर में 27 रन बने. इस तरह से टीम के 150 रन भी पूरे हुए थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

14वें ओवर के बाद बदला गेम 

14वां ओवर डालने आए बिश्नोई की गेंद पर लमरोर (14) पवेलियन लौट गए। फिर दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर पाटीदार ने धुआंधार शॉट खेले, जिससे 16वें ओवर में बिश्नोई की गेंदों पर तीन छक्के और दो चौके लगाए। इस बीच, पाटीदार ने छक्का मारकर 49 गेंदों में आईपीएल का पहला शतक ठोक दिया। 18 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 173 रनों हो गया।

लेकिन 19वां ओवर फेंकने आए चमीरा की गेंदों पर दोनों बल्लेबाजों ने 21 रन बटोर लिए। 20वें ओवर में आवेश ने 13 रन दिए, जिससे बैंगलोर ने चार विकेट खोकर 207 रन बनाए। पाटीदार 12 चौके और सात छक्कों की मदद से 54 गेंदों में 112 रन और कार्तिक पांच चौके और एक छक्के की मदद से 23 गेंदों में 37 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने 41 गेंदों में 92 रनों की नाबाद साझेदारी की। अब लखनऊ को क्वोलीफायर 2 में जाने के लिए 120 गेंदों में 208 रन बनाने होंगे

INPUT -IANS

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT