Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL Final: लॉकी फर्ग्यूसन ने डाली सीजन की सबसे तेज गेंद, उमरान का रिकॉर्ड टूटा

IPL Final: लॉकी फर्ग्यूसन ने डाली सीजन की सबसे तेज गेंद, उमरान का रिकॉर्ड टूटा

GT vs RR IPL 2022 Final: Lockie Ferguson ने 157.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>IPL 2022 Final GT vs RR&nbsp;lockie ferguson</p></div>
i

IPL 2022 Final GT vs RR lockie ferguson

twitter

advertisement

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का फाइनल मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. दुनिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम ने सबसे बड़े रोमांच की गवाही दी.

फाइनल मुकाबले में गुजरात के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने सुर्खियां बटोर ली हैं. लॉकी फर्ग्यूसन (lockie ferguson) ने इस सीजन सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. फर्ग्यूसन ने 157.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी जो कि आईपीएल 2022 की सबसे तेज गेंद है.

उमरान मलिक का रिकॉर्ड तोड़ा

फर्ग्यूसन की गेद इतनी तेज थी कि क्रीज पर मौजूद बल्लेबाज देखते रह गए और कमेंट्री कर रहे कॉमेंटेटर भी हैरान हो गए. इससे पहले इस सीजन सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड उमरान मलिक के नाम था, जिन्होंने 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.

उमरान मलिक ने इस सीजन खेले अपने हर एक मैच में सबसे तेज गेंद फेंककर 'फास्टेस्ट डिलीवरी अवार्ड' हासिल किया. लेकिन अब उनकी सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड लॉकी फर्ग्यूसन तोड़ चुके हैं. उमरान मलिक ने 14 मैचों में 14 फास्टेस्ट डिलीवरी अवार्ड हासिल करके कुल 14 लाख रुपए कमाए हैं.

लॉकी फर्ग्यूसन इस मैच से पहले भी 8 बार 'फास्टेस्ट डिलीवरी अवार्ड' हासिल कर चुके हैं.

इस सीजन सबसे तेज गेंद फेंकने वाले 5 गेंदबाज

  • लौकी फर्गुसन- 157.3 किलोमीटर प्रति घंटा

  • उमरान मलिक- 157 किलोमीटर प्रति घंटा

  • एनरिच नॉर्टजे- 152.6 किलोमीटर प्रति घंटा

  • अलजार्री जोसेफ- 151.8 किलोमीटर प्रति घंटा

  • मोहसिन खान -151 किलोमीटर प्रति घंटा

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फाइनल मुकाबले में दोनों टीमें

राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), देवजत्त पडिकल, शिमरन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबे मेकॉय और युजवेंद्र चहल

गुजरात टाइटंस- ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, लॉकी फार्गुसन, यश दयाल और मो शमी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 May 2022,08:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT