Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2022 Final मैच में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट जर्सी, सितारों ने समा बांधा

IPL 2022 Final मैच में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट जर्सी, सितारों ने समा बांधा

IPL 2022 Final RR vs GT | IPL के 15 साल पूरे होने के मौके पर BCCI ने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट जर्सी पेश की.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>IPL 2022 Final मैच में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट जर्सी, सितारों ने समा बांधा</p></div>
i

IPL 2022 Final मैच में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट जर्सी, सितारों ने समा बांधा

Twitter

advertisement

आईपीएल सीजन 15 (IPL 2022) में जॉस बटलर (Jos Butler) की राजस्थान रॉयल्स और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच फाइनल मैच रविवार 29 मई को खेला जा रहा है. यह मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पूरी ताकत झोंक दी है.

सवा लाख लोगों की क्षमता वाला पूरा स्टेडियम रोशनी से सराबोर है और सितारे अपनी चमक बिखेर रहे हैं. नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है.

एआर रहमान (AR Rehman) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जैसे सितारों ने मैच शुरू होने से पहले फैंस का मनोरंजन किया. रणवीर सिंह ने अपने डांस से पूरा माहौल खुशनुमा कर दिया तो एआर रहमान के 'वंदे मातरम' गाने पर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.

सबसे बड़ी क्रिकेट जर्सी का वर्ल्ड रिकॉर्ड

इन सबके बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच शुरू होने से पहले ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना गया. दरअसल यह वर्ल्ड रिकॉर्ड मैच शुरू होने से पहले ही बन गया. खास बात ये है कि रिकॉर्ड किसी खिलाड़ी या टीम के नाम नहीं है, बल्कि बीसीसीआई ने बनाया है.

बीसीसीआई ने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट जर्सी पेश की. ये जर्सी आईपीएल के 15 साल पूरे होने के मौके पर पेश की गई. इस पर बड़े अक्षरों में आईपीएल 15 लिखा है और नीचे सभी 10 टीमों के लोग हो छपे हुए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस मौके पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली समेत बीसीसीआई के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे. BCCI ने दुनिया की सबसे बड़ी जर्सी बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या जब मैदान पर आए तो दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 May 2022,07:51 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT