Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2022 Final: गुजरात टाइटंस को ट्रॉफी के साथ मिले 20 करोड़ रु, RR को 13 करोड़

IPL 2022 Final: गुजरात टाइटंस को ट्रॉफी के साथ मिले 20 करोड़ रु, RR को 13 करोड़

IPL 2022: प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों, ऑरेंज कैप, पर्पल कैप, इमर्जिंग प्लेयर को कितना पैसा मिलता है?

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>IPL 2022 Final: गुजरात और राजस्थान में खिताबी जंग</p></div>
i

IPL 2022 Final: गुजरात और राजस्थान में खिताबी जंग

(फोटो: आईपीएल/ट्विटर)

advertisement

आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे अमीर टी20 लीग है और इसका रुतबा खिलाड़ियों ओर टीमों को मिलने वाली जीत की रकम में साफ दिखता है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में चैंपियन बनने वाली गुजरात टाइटंस एक भारी भरकम रकम (Prize Money) अपने साथ ले जाएगी. आईए देखतें हैं कि आईपीएल में किसको कितना पैसा मिलता है.

विजेता: विजेता टीम को (गुजरात टाइटंस) आईपीएल का चैंपियन बनने के लिए बीसीसीआई की ओर से ₹20 करोड़ का नकद पुरस्कार मिलता है.

उपविजेता: दूसरे फाइनलिस्ट को (राजस्थान रॉयल्स) दूसरे स्थान पर रहने के लिए बीसीसीआई से ₹13 करोड़ मिलता है.

तीसरा स्थान: क्वालिफायर 2 (RCB) हारने वाली टीम को BCCI से ₹7 करोड़ का नकद पुरस्कार मिलता है.

चौथा स्थान: एलिमिनेटर (LSG) हारने वाली टीम को बीसीसीआई से ₹6.5 करोड़ का नकद पुरस्कार दिया मिलता है.

ऑरेंज कैप: सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज (जॉस बटलर) को आईपीएल ऑरेंज कैप और ₹15 लाख का नकद इनाम दिया जाता है.

पर्पल कैप: सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज(युजवेंद्र चहल) को पर्पल कैप और 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है.

आईपीएल इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: खिलाड़ी को ₹20 लाख का नकद इनाम

सीजन के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (valueable player): ₹12 लाख की पुरस्कार राशि

बीसीसीआई के अन्य पुरस्कारों में पावर प्लेयर, सीजन के सुपर स्ट्राइकर और सीजन के गेम चेंजर हैं.

इनपुट- मिंट

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT