Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019LSG vs DC Preview: दिल्ली के साथ आज वार्नर-नॉर्टजे, लखनऊ में दिखेंगे स्टोइनिस

LSG vs DC Preview: दिल्ली के साथ आज वार्नर-नॉर्टजे, लखनऊ में दिखेंगे स्टोइनिस

प्वाइंट्स टेबल में लखनऊ 4 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है, जबकि दिल्ली 2 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>LSG vs DC Preview:</p></div>
i

LSG vs DC Preview:

Altered by Quint hindi

advertisement

आईपीएल (IPL 2022) में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) एक दूसरे से भिड़ने वाले हैं. LSG vs DC आईपीएल 2022 का 15 वां मैच होगा. ये मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने टूर्नामेंट में अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें 2 जीते और 1 हारे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने 2 मैच खेले हैं उसे 1 में जीत और 1 हार मिली है. दोनों टीमें आईपीएल 2022 में पहली बार आमने-सामने होंगी.

प्वाइंट्स टेबल में लखनऊ 4 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है, जबकि दिल्ली 2 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है.

मैच न्यूज

आईपीएल के सबसे सफल विदेशी खिलाड़ी डेविड वार्नर और एनरिक नॉर्टजे आज कैपिटल्स के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. वार्नर अपना क्वारंटीन पूरा कर चुके हैं और तेज गेंदबाज नॉर्टजे अपनी पीठ की चोट से अच्छी तरह से उबर चुके हैं.

सुपर जायंट्स भी आज थोड़ी मजबूत नजर आ सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस इस मैच में चयन के लिए उपलब्ध होंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पिच

पिच में थोड़ी सी घास होने की उम्मीद है, जो शुरुआती ओवरों के दौरान तेज गेंदबाजों की मदद कर सकती है. यहां खेले गए 4 में से 3 मैचों में, टीमें इस पिच पर एक बड़ा टोटल खड़ा करने में सफल रही हैं. बल्लेबाजों को यहां रन बनाना आसान हो सकता है.

इस आईपीएल में डीवाई पाटिल स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 174 रन रहा है, और टॉस जीतने वाली टीमों ने हमेशा गेंदबाजी करना चुना है, लेकिन 2 मैचों में पहले तो 2 मैचों में बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है मतलब अभी तक यहां टॉस का ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिला है.

संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स: 1 केएल राहुल (कप्तान), 2 क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), 3 एविन लुईस, 4 मार्कस स्टोइनिस, 5 दीपक हुड्डा, 6 आयुष बडोनी, 7 क्रुणाल पांड्या, 8 जेसन होल्डर, 9 अंकित राजपूत, 10 रवि बिश्नोई , 11 अवेश खान

दिल्ली कैपिटल्स: 1 डेविड वार्नर, 2 पृथ्वी शॉ, 3 सरफराज खान/यश ढुल/मनदीप सिंह, 4 ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), 5 ललित यादव, 6 रोवमैन पॉवेल, 7 अक्षर पटेल, 8 शार्दुल ठाकुर, 9 कुलदीप यादव, 10 एनरिक नॉर्टजे, 11 मुस्तफिजुर रहमान

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT