Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2022 के प्लेऑफ मुकाबलों या फाइनल में बारिश हुई तो क्या होगा, जानिए नियम

IPL 2022 के प्लेऑफ मुकाबलों या फाइनल में बारिश हुई तो क्या होगा, जानिए नियम

IPL 2022 के फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है जबकि एलिमिनेटर और क्वालीफायर मुकाबलों के लिए अलग नियम हैं.

वकार आलम
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>IPL 2022 के प्लेऑफ मुकाबलों और फाइनल में बारिश हुई तो क्या होगा, जानिए नियम</p></div>
i

IPL 2022 के प्लेऑफ मुकाबलों और फाइनल में बारिश हुई तो क्या होगा, जानिए नियम

(फोटो-Twitter IPL)

advertisement

IPL 2022 महीनों के लंबे सफर के बाद अपने अंतिम पड़ाव पर आ पहुंचा है. इस बार पहली बार आईपीएल में 10 टीमों ने हिस्सा लिया और कोरोना की चुनौती के बीच अब तक इंडियन प्रीममियर लीग शानदार रही है और कम दर्शकों के साथ बेहतरीन आयोजन किया गया है. हां अंपायरिंग जरूर एक सवाल रही है लेकिन उसके अलावा दुनिया की सबसे बड़ी लीग गजब रही है.

बहरहाल अब IPL अपने अंतिम पड़ा पर है और क्वालीफायर मुकाबले खेले जाने हैं. प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans), राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals), लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Supergiants) और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (royal challengers bangalore) ने जगह बनाई है. लेकिन हाल ही में भारत के कई हिस्सों में बारिश हुई है और तेज आंधी भी चली है. इसीलिए अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि शायद प्लेऑफ मुकाबलों में बारिश परेशान करे. फाइनल मुकाबला 29 मई को रात 8 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

तो ऐसे में सवाल ये है कि आईपीएल मैच के दौरान अगर बारिश होती है तो मैच का फैसला होगा भी या नहीं. अगर होगा तो कैसे होगा. तो चलिए जानते हैं कि इस स्थिति में कैसे नतीजा निकलेगा.

क्वालीफायर और एलिमिनेटर के लिए नियम

अगर आईपीएल के क्वालीफायर या एलिमिनेटर मुकाबले में बारिश हो जाती है और बिल्कुल भी मैच नहीं हो पाता है तो समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सुपरओवर की मदद से विजेता तय किया जाएगा. ये नियम क्वालीफायर-1, क्वालीफायर-2 और एलिमिनेटर मुकाबलों में लागू होगा. अगर स्थिति ऐसी बनती है कि सुपरओवर भी संभव नहीं हुआ तो प्वाइंट टेबल पर टीमों की स्थिति के हिसाब से फाइनलिस्ट तय होंगे.

प्लेऑफ में पहुंची टीमों की प्वाइंट टेबल पर स्थिति

  • गुजरात टाइटंस अभी प्वाइंट टेबल पर 20 प्वाइंट के साथ सबसे ऊपर है और उनका नेट रनरेट 0.316 है.

  • राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट टेबल पर 18 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर है और उनका नेट रनरेट 0.298 है.

  • लखनऊ सुपर जायंट्स 18 प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर है और उनका नेट रनरेट 0.251 है

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 16 प्वाइंट के साथ चौथे नंबर पर है और उनका नेट रनरेट -0.253 है

ओवर भी हो सकते हैं कम

मान लीजिए ऐसा होता है कि थोड़ी बारिश हुई और कुछ वक्त का खेल संभव है तो नियमों के अनुसार ओवर कम कर दिये जाएंगे और खेल होगा. लेकिन मैच कम से कम पांच ओवर का हो सकता है अगर पांच ओवर भी संभव नहीं हुए तो फिर सुपरओवर होगा. अगर सुपरओवर भी संभव नहीं हुआ तो फिर टेबल पर बेहतर स्थिति वाली टीमों को फाइनल का टिकट मिलेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

IPL फाइनल के लिए रिजर्व डे

फाइनल मुकाबले में बारिश खलल डालती है और एक भी गेंद नहीं फेंकी जाती है तो फिर अगले दिन वो मैच खेला जाएगा. आईपीएल प्रबंधन ने फाइनल के लिए एक रिजर्व डे रखा है. अगर पहले दिन थोड़ा मैच होकर बारिश होती है और फिर मैच रुक जाता है तो अगले दिन वहीं से मैच शुरू होगा जहां बारिश की वजह से रुका था. लेकिन अगर अगले दिन भी मैच संभव नहीं हो पाया तो सुपरओवर के सहारे फाइनल का फैसला होगा. अगर सुपरओवर भी नहीं फेंका जा सका तो अंक तालिका के हिसाब से आईपीएल विनर तय किया जायेगा.

प्लेऑफ का शेड्यूल

  • क्वालीफायर-1: गुजरात टाइटंस vs राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता (24 मई, 7.30 बजे)

  • एलिमिनेटरः लखनऊ सुपरजायंट्स vs रॉयल चैलेंजर बैंगलोर, कोलकाता (25 मई, 7.30 बजे)

  • क्वालीफायर-2: अहमदाबाद (27 मई, 7.30 बजे)

  • फाइनलः अहमदाबाद (29 मई, 8 बजे)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 May 2022,04:11 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT