advertisement
IPL 2022 महीनों के लंबे सफर के बाद अपने अंतिम पड़ाव पर आ पहुंचा है. इस बार पहली बार आईपीएल में 10 टीमों ने हिस्सा लिया और कोरोना की चुनौती के बीच अब तक इंडियन प्रीममियर लीग शानदार रही है और कम दर्शकों के साथ बेहतरीन आयोजन किया गया है. हां अंपायरिंग जरूर एक सवाल रही है लेकिन उसके अलावा दुनिया की सबसे बड़ी लीग गजब रही है.
बहरहाल अब IPL अपने अंतिम पड़ा पर है और क्वालीफायर मुकाबले खेले जाने हैं. प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans), राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals), लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Supergiants) और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (royal challengers bangalore) ने जगह बनाई है. लेकिन हाल ही में भारत के कई हिस्सों में बारिश हुई है और तेज आंधी भी चली है. इसीलिए अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि शायद प्लेऑफ मुकाबलों में बारिश परेशान करे. फाइनल मुकाबला 29 मई को रात 8 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
अगर आईपीएल के क्वालीफायर या एलिमिनेटर मुकाबले में बारिश हो जाती है और बिल्कुल भी मैच नहीं हो पाता है तो समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सुपरओवर की मदद से विजेता तय किया जाएगा. ये नियम क्वालीफायर-1, क्वालीफायर-2 और एलिमिनेटर मुकाबलों में लागू होगा. अगर स्थिति ऐसी बनती है कि सुपरओवर भी संभव नहीं हुआ तो प्वाइंट टेबल पर टीमों की स्थिति के हिसाब से फाइनलिस्ट तय होंगे.
गुजरात टाइटंस अभी प्वाइंट टेबल पर 20 प्वाइंट के साथ सबसे ऊपर है और उनका नेट रनरेट 0.316 है.
राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट टेबल पर 18 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर है और उनका नेट रनरेट 0.298 है.
लखनऊ सुपर जायंट्स 18 प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर है और उनका नेट रनरेट 0.251 है
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 16 प्वाइंट के साथ चौथे नंबर पर है और उनका नेट रनरेट -0.253 है
मान लीजिए ऐसा होता है कि थोड़ी बारिश हुई और कुछ वक्त का खेल संभव है तो नियमों के अनुसार ओवर कम कर दिये जाएंगे और खेल होगा. लेकिन मैच कम से कम पांच ओवर का हो सकता है अगर पांच ओवर भी संभव नहीं हुए तो फिर सुपरओवर होगा. अगर सुपरओवर भी संभव नहीं हुआ तो फिर टेबल पर बेहतर स्थिति वाली टीमों को फाइनल का टिकट मिलेगा.
फाइनल मुकाबले में बारिश खलल डालती है और एक भी गेंद नहीं फेंकी जाती है तो फिर अगले दिन वो मैच खेला जाएगा. आईपीएल प्रबंधन ने फाइनल के लिए एक रिजर्व डे रखा है. अगर पहले दिन थोड़ा मैच होकर बारिश होती है और फिर मैच रुक जाता है तो अगले दिन वहीं से मैच शुरू होगा जहां बारिश की वजह से रुका था. लेकिन अगर अगले दिन भी मैच संभव नहीं हो पाया तो सुपरओवर के सहारे फाइनल का फैसला होगा. अगर सुपरओवर भी नहीं फेंका जा सका तो अंक तालिका के हिसाब से आईपीएल विनर तय किया जायेगा.
क्वालीफायर-1: गुजरात टाइटंस vs राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता (24 मई, 7.30 बजे)
एलिमिनेटरः लखनऊ सुपरजायंट्स vs रॉयल चैलेंजर बैंगलोर, कोलकाता (25 मई, 7.30 बजे)
क्वालीफायर-2: अहमदाबाद (27 मई, 7.30 बजे)
फाइनलः अहमदाबाद (29 मई, 8 बजे)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)