Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL: अब दिल्ली की हार में बैंगलोर की जीत, RCB-GT मैच के बाद Points Table का हाल

IPL: अब दिल्ली की हार में बैंगलोर की जीत, RCB-GT मैच के बाद Points Table का हाल

RCB ने GT को 8 विकेट से हराया. देखिए क्या है Points Table के अलावा ऑरेंज कैप और पर्पल कैप का अपडेट

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>IPL: अब दिल्ली की हार में बैंगलोर की जीत, RCB-GT मैच के बाद Points Table का हाल</p></div>
i

IPL: अब दिल्ली की हार में बैंगलोर की जीत, RCB-GT मैच के बाद Points Table का हाल

IPL

advertisement

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 (IPL 2022 Points Table) के 67वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ, आरसीबी आईपीएल 2022 अंक तालिका में 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर वापस आ गई है और दिल्ली अपने 14 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है.

हालांकि लीग चरण में दिल्ली का इस सीजन में एक गेम बाकी है जबकि आरसीबी ने अपने 14 मैच खेल लिए है.

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया था. हालांकि, इस मैच में गुजरात की बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. कप्तान हार्दिक पांड्या ने 47 गेंदों में 62 रन बनाए और आरसीबी को पीछा करने के लिए 169 रनों का लक्ष्य दिया.

आरसीबी के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली टाइटंस के खिलाफ 73 रन बनाकर फॉर्म में वापस आते दिखे.साथ ही कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी 44 रन बनाए. ग्लेन मैक्सवेल ने अंत में नाबाद 40 रन बनाकर टेबल-टॉपर्स के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मैच जीत दिलाने में टीम की मदद की.

ऑरेंज कैप

राजस्थान रॉयल के जोस बटलर ने 13 मैचों में 627 रनों के साथ आईपीएल 2022 ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जारी रखा है. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. उनके बाद चौथे स्थान पर आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस हैं, जिन्होंने गुरुवार को गुजरात के खिलाफ 44 रन बनाए. DC के डेविड वार्नर 11 मैचों में 427 रन बनाकर शीर्ष 5 में पहुंच गए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पर्पल कैप

गुरुवार को गुजरात के खिलाफ एक विकेट लेने के बाद, वानिंदु हसरंगा 14 मैचों में 24 विकेट लेकर पर्पल कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं. आरआर के युजवेंद्र चहल अब दूसरे स्थान पर हैं, इसके बाद पीबीकेएस के कगिसो रबाडा तीसरे स्थान पर हैं. SRH के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को सूची में चौथे स्थान पर रखा गया है और DC के कुलदीप यादव टॉप 5 से बाहर हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT