advertisement
दिनेश कार्तिक- एक ऐसा बल्लेबाज जिसका करियर 18वें साल में चल रहा है. उन्हें करियर में अलग-अलग स्थितियों के चलते जरूरत से कम ही मौके मिले, लेकिन जब भी मिले, उन्होंने भुनाने की पूरी कोशिश की. अब भारतीय क्रिकेट के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शामिल यह सितारा फिर एक बार आईपीएल में अपने दमदार प्रदर्शन से टीम इंडिया के दरवाजे को खटखटा रहा है. 2019 में कार्तिक की टीम से विदाई हुई थी.
RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 173 रन ही बना सकी. दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर ने 38 गेंदों पर 66 रन बनाए थे, लेकिन ये टीम को जीत नहीं दिला सके. कार्तिक और मैक्सवेल की आंधी में बैंगलोर ने दिल्ली का सफाया कर दिया.
92 रन पर आधी टीम के पवेलियन लौटने के बाद आरसीबी मैच में नाजुक स्थिति में थी, लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कार्तिक ने दिल्ली के गेंदबाजों की बखियां उधेड़नी शुरू कर दी.
कार्तिक की इस पारी की बदौलत बैंगलोर एक अच्छे टोटल तक पहुंचने में कामयाब रही और दिल्ली के सामने कड़ा मुकाबला पेश किया.
दिनेश कार्तिक इस सीजन बैंगलोर के लिए संकट मोचक की भूमिका में नजर आ रहे हैं. उनमें आक्रमकता भी खूब झलक रही है. इससे पहले राजस्थान के खिलाफ सिर्फ 23 गेंदों में 44 रनों की पारी खेलकर अहम मोड़ पर टीम को मुसीबत से निकाला था और अंत में जीत दिलाकर ही लौटे थे. इस मैच में वो 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी थे.
दिनेश कार्तिक को आखिरी बार भारतीय टीम की जर्सी में 2019 में दिखे थे, जब ODI विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम की सेमीफाइनल में हार हुई थी. इसके बाद टीम में उनकी जगह नहीं बन पाई तो उन्होंने कमेंट्री शुरू कर दी. उन्होंने कई मैचों में भारतीय टीम के लिए कॉमेंट्री की.
इस साल फरवरी में नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कार्तिक को ₹ 5.50 करोड़ की मोटी रकम में चुना था.
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में ब्रोडकास्टर स्टार स्पोर्टस से कहा कि
दिनेश कार्तिक अब तक आईपीएल में 204 मैचों में 3,955 रन बना चुके हैं. इसमें 35 बार वे नाबाद लौटे और उनका सबसे बड़ा स्कोर 97 रन का रहा. आईपीएल में कार्तिक अब तक 117 छक्के लगा चुके हैं.
इस सीजन भी वो अभी तक 6 मैचों में 197 रन बना चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)