advertisement
IPL 2022 का 67वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जा रहा है. GT 13 मुकाबलों में 10 मैच जीतकर 20 अंकों के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है. दूसरी ओर RCB 13 मैच खेलकर सात जीत हासिल कर चुकी है और वह पांचवें स्थान पर है. प्लेऑफ के लिहाज से बैंगलोर के लिए ये मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है.
RCB को अगर दिल्ली कैपिटल्स को पछाड़ते हुए प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे गुजरात के खिलाफ मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. साथ ही प्रयास करना होगा कि वह बड़े मार्जिन से जीते.
वहीं गुजरात टाइटंस के लिए परिस्थितियां बेहतर नजर आ रही है. 20 अंकों के साथ GT प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी है.
बैंगलोर के खिलाफ गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. RCB और GT की टीम में एक-एक बदलाव हुआ है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (C), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (W), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, सिद्धार्थ कौल, जोश हेजलवुड
गुजरात टाइटन्स: रिद्धिमान साहा (W), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (C), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी
बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. टीम ने पहले ओवर में 14 रन बना लिए हैं. रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं.
गुजरात का पहला विकेट गिर चुका है. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जोश हेजलवुड की गेंद पर मैक्सवेल ने उनका कैच पकड़ा.
गुजरात की टीम ने 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए हैं. रिद्धिमान साहा और मैथ्यू वेड क्रीज पर मौजदू हैं. साहा 21 रन और वेड 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.
गुजरात को मैक्सवेल ने दूसरा झटका दिया है. मैथ्यू वेड 16 रन बनाकर आउट हुए. मैक्सवेल ने उन्हें LBW आउट किया. अगले बल्लेबाज के रूप में कप्तान हार्दिक पांड्या मैदान पर उतरे हैं.
पावर प्ले के आखिरी ओवर में मैक्सवेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विकेट मेडन डाला. छठे ओवर में मैथ्यू वेड 16 रन बनाकर आउट हुए. पावर प्ले में गुजरात की टीम 2 विकेट के नुकसान पर मात्र 38 रन ही बना सकी.
गुजरात की टीम ने 7 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं. रिद्धिमान साहा 27 रन और कप्तान पांड्या 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों पर टीम को संभालने की जिम्मेदारी है.
कप्ताना हार्दिक पांड्या और रिद्धिमान साहा गुजरात की पारी को संभालने में जुटे हैं. गुजरात की टीम ने 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं. साहा 31 और पांड्या 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
गुजरात को तीसरा झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा रन आउट हुए. साहा ने 31 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का भी जड़ा.
बैंगलोर के खिलाफ गुजरात की पारी लड़खड़ाती दिख रही है. 9 ओवर में 3 बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. वहीं गुजरात ने 64 रन बनाए हैं. कप्तान हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर क्रीज पर मौजूद हैं.
गुजरात की टीम ने 11 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए हैं. कप्तान हार्दिक पांड्या 25 रन और मिलर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
बैंगलोर के गेंदबाजों गुजरात के रन बनाने की गति पर हल्की लगाम लगाई है. 12 ओवर में GT ने 3 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए गए हैं. कप्तान पांड्या 31 रन और मिलर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
गुजरात की टीम ने 13 ओवर में 3 विकेट खोकर 91 रन बना लिए हैं. हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर पारी को संभालने में जुटे हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच अभी तक 29 रनों की साझेदारी हुई है.
बैंगलोर के खिलाफ गुजरात का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है. 14 ओवर में GT ने 3 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं. पांड्या 35 रन और मिलर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.
गुजरात की टीम ने 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 118 रन बना लिए हैं. कप्तान हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई है. दोनों बल्लेबाज टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले जाने में जुटे हैं.
कप्तान हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर के बीच 60 रनों की साझेदारी के बदौलत गुजरात की टीम ने 16 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए हैं. पांड्या 38 और मिलर 34 रन बनाकर खेल रहे हैं.
गुजरात का चौथा विकेट गिर गया है. अच्छी लय में दिख रहे डेविड मिलर 34 रन बनाकर हसरंगा की गेंद पर आउट हुए. मिलर ने अपनी इस पारी में 3 छक्के जड़े.
गुजरात की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. राहुल तेवतिया मात्र 2 रन बनाकर आउट हुए. हेजलवुड की गेंद पर कार्तिक ने विकेट के पीछे उनका कैच पकड़ा.
गुजरात की टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं. हार्दिक पांड्या ने कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार अर्धशतक जमाया है. पांड्या 52 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
IPL 2022 के 67वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 169 रन का टारगेट दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 168 रन बनाए. गुजरात की तरफ से कप्तान पांड्या ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 47 गेंदों पर 62 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के भी जड़े. पारी के अंत में राशिद खान ने 6 गेंद में धुआंधार 19 रन बनाए.
बैंगलोर की तरफ से जोश हेजलवुड ने 2 विकेट झटके. वहीं मैक्सवेल और हसरंगा ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.
गुजरात के खिलाफ बैंगलोर की टीम 169 रन के टारगेट का पीछा करने मैदान में उतर गई है. बैंगलोर ने 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 8 रन बना लिए हैं. कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं.
तीसरे ओवर में बैंगलोर के सलामी बल्लेबाजों ने 18 रन बनाए. टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 26 रन तक पहुंच गया है. कोहली 12 रन और डु प्लेसिस 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
बैंगलोर के ओपनर्स ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दी है. RCB ने 4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए हैं. विराट कोहली लय में नजर आ रहे हैं. कोहली 14 गेंद में 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं डु प्लेसिस 13 रन पर बैटिंग कर रहे हैं.
बैंगलोर का स्कोर 50 रन के करीब पहुंच गया है. टीम ने 5 ओवर में 49 रन बना लिए हैं. दोनों सलामी बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद हैं.
पावर प्ले में बैंगलोर के सलामी बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की है. कोहली और डु प्लेसिस के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई है. RCB ने 6 ओवर में बिना विकट गंवाए 55 रन बना लिए हैं. कोहली 34 रन और डु प्लेसिस 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.
विराट कोहली 36 रन और डु प्लेसिस 19 रन की बदौलत बैंगलोर की टीम ने 7 ओवर में 61 रन बना लिए हैं. दोनों बल्लेबाज आसानी से रन बनाने में जुटे हैं.
बैंगलोर की टीम ने 8 ओवर में बिना किसी नुकसान के 72 रन बना लिए हैं. विराट कोहली तूफानी अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. कोहली 29 गेंद में 42 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. वहीं कप्तान डु प्लेसिस 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.
बैंगलोर की टीम ने 9 ओवर में 77 रन बना लिए हैं. RCB के दोनों ओपनर्स क्रीज पर मौजूद हैं. विराट कोहली शानदार बैटिंग करते हुए अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. कोहली 44 रन बनाकर खेल रहे हैं.
गुजरात के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला जमकर चल रहा है. विराट कोहनी ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. विराट ने सिक्स मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया. कोहली 35 गेंद में 52 रन बनाकर खेल रहे हैं.
विराट कोहली के शानदार अर्धशतक की बदौलत बैंगलोर की टीम ने 10 ओवर में 87 रन बना लिए हैं. वहीं कप्तान डु प्लेसिस भी 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
गुजरात के खिलाफ बैंगलोर की टीम आसानी से जीत की ओर बढ़ती दिख रही है. RCB ने 12 ओवर में बिना किसी नुकसान के 102 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए अगले 8 ओवर में 67 रनों की दरकार है. विराट कोहली अर्धशतक जमाकर क्रीज पर टिके हैं. वहीं कप्तान डु प्लेसिस 40 रन बनाकर खेल रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)