advertisement
आईपीएल (IPL Retention) के अगले सीजन के लिए टीमों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की रीटेन कर लिया है. अब बचे हुए खिलाड़ी मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में जाएंगे. लेकिन इस रीटेंशन प्रोसेस में फ्रेंचाइजी के कई फैसलों ने सबको चौंका दिया. जैसे मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या और ईशान किशन को रीटेन नहीं किया बल्कि सूर्यकुमार यादव को टीम मैनेजमेंट ने रीटेन करने का फैसला लिया.
राशिद खान, डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो को रीटेन नहीं किया. भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद नबी जैसे बड़े नामों को भी अभी टीम में जगह नहीं मिली.
पंजाब किंग्स ने अपने कप्तान केएल राहुल को ही रीटेन नहीं किया. इसके अलावा टीम ने मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी को भी रीटेन नहीं किया और ना ही शाहरुख खान को जगह दी गई. पंजाब ने मात्र दो खिलाड़ियों को रीटेन किया, जिनमें एक मयंक अग्रवाल और दूसरे अर्शदीप सिंह हैं.
आरसीबी ने युजवेंद्र चहल को रीटेन नहीं किया है और पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्षल पटेल को भी रीटेन नहीं किया. हर्षल पटेल को तो उसी प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया में जगह मिली थी.
राजस्थान रॉयल्स ने जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ी को रीटेन नहीं किया है और ना ही ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को टीम मैनेजमेंट ने रीटेन किया है. इसके अलावा क्रिस मॉरिस और राहुल तेवतिया को भी रिलीज कर दिया गया है.
केकेआर ने अपने कप्तान इयॉन मॉर्गन को ही रीटेन नहीं किया है. ना ही युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को जगह दी गई है. लॉकी फार्ग्यसन और शाकिब उल हसन को भी रिलीज कर दिया गया है. जबकि टीम मैनेजेंट ने वेंकटेश अय्यर को रीटेन किया है.
डीसी ने भी कई चौंकाने वाले फैसले लिए हैं. श्रेयस अय्यर, अश्विन और रबाडा जैसे खिलाड़ी रीटेन नहीं किये गये. यहां तक कि पिछले सीजन के टॉप स्कोरर शिखर धवन को भी रीटेन नहीं किया गया है. आवेश खान को भी टीम मैनेजमेंट ने रिलीज कर दिया है जो पिछले सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.
सीएसके मैनेजमेंट ने जहां रैना को रीटेन नहीं किया है वहीं धोनी से ज्यादा पैसे देकर रविंद्र जडेजा को टीम में रोका गया है. अब धोनी टीम में दूसरे नंबर पर पैसे लेने वाले खिलाड़ी हैं जो चौंकाने वाला फैसला है. वहीं डीजे ब्रावो और सैम कुरेन जैसे खिलाड़ियों को भी टीम ने रिलीज कर दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)