Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RR vs RCB: दिनेश कार्तिक ने छोड़ा बटलर का कैच और हार गई कोहली की टीम

RR vs RCB: दिनेश कार्तिक ने छोड़ा बटलर का कैच और हार गई कोहली की टीम

Jos Buttler ने 60 गेंदों में नाबाद 106 रनों की पारी खेली.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>RR vs RCB: दिनेश कार्तिक ने छोड़ा बटलर का कैच और हार गई कोहली की टीम</p></div>
i

RR vs RCB: दिनेश कार्तिक ने छोड़ा बटलर का कैच और हार गई कोहली की टीम

फोटोः ट्विटर IPL

advertisement

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने जॉस बटलर (Jos Buttler) के शतक की बदौलत RCB को हराकर IPL 2022 के फाइनल में जगह बना ली है. इस मैच में राजस्थान ने बैंगलोर को एकतरफा मुकाबले में आउटक्लास कर दिया. जिसका कारण थे जॉस बटलर, उन्होंने नाबाद 106 रन की पारी खेली. लेकिन उनकी इस पारी में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का भी हाथ रहा. क्योंकि उन्होंने जॉस बटलर का आसान सा कैच विकेट के पीछे छोड़ दिया. जिसके बाद उन्होंने नाबाद शतक लगाकर राजस्थान को जीत दिला दी.

जॉस बटलर का कैच छोड़ना महंगा पड़ा

दिनेश कार्तिक ने हर्षल पटेल की बॉल पर जॉस बटलर का आसान सा कैच छोड़ा. हालांकि उस वक्त तक बटलर अर्धशतक लगा चुके थे लेकिन अगर वहां विकेट मिल जाता तो शायद मैच रोमांचक हो सकता था. लेकिन वो आसान सा कैच टपकाना दिनेश कार्तिक ही नहीं बल्कि पूरी आरसीबी को बहुत महंगा पड़ा और उनका फाइनल खेलने का सपना चकनाचूर हो गया. उसके बाद तो जॉस बटलर ने पीछे मुड़कर ही नहीं देखा और एक के बाद एक शॉट मारते रहे.

जॉस बटलर ने 60 गेंदो में 106 रनों की पारी खेली. जिसमें 10 चौके और 6 छक्के लगाए. जॉस बटलर का ये इस सीजन में चौथा शतक था. इससे पहले विराट कोहली ने भी एक सीजन में 4 शतक लगाए थे.

RR vs RCB क्वालीफायर 2 की हाइलाइट्स

  • जॉस बटलर ने 60 गेंदों में शतक जड़ा

  • प्रसिद्ध कृष्णा औक मेकॉय ने 3-3 विकेट झटके

  • आरसीबी के लिए रजत पाटीदार ने 58 रनों की पारी खेली

  • यशस्वी जायसवाल ने 13 गेंदों में 21 रन बनाकर राजस्थान को तेज शुरुआत दिलाई

  • मोहम्मद सिराज ने 2 ओवर में 31 रन लुटा दिए

  • शाहबाज अहमद ने भी 2 ओवर में 35 रन लुटाए

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा फाइनल

29 मई को अब गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के सामने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला होगा. गुजरात टाइटंस ने एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स को हराया था. टेबल पर भी गुजरात ने पहले नंबर पर लीग मुकाबले खत्म किये थे और दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स थी. अब दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी. गुजरात टाइटंस के लिए ये पहला सीजन है और उन्होंने फाइनल में जगह बनाई है. जबकि इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल का पहला सीजन जीता था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 May 2022,11:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT