Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2022: MI कैंप से जुड़े सचिन तेंदुलकर, होटल में घुसते ही मिला अनोखा सरप्राइज

IPL 2022: MI कैंप से जुड़े सचिन तेंदुलकर, होटल में घुसते ही मिला अनोखा सरप्राइज

Sachin Tendulkar ने इस सरप्राइज के लिए होटल स्टाफ का धन्यवाद भी दिया.

आईएएनएस
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>IPL 2022: MI कैंप से जुड़े सचिन तेंदुलकर, होटल में घुसते ही मिला अनोखा सरप्राइज </p></div>
i

IPL 2022: MI कैंप से जुड़े सचिन तेंदुलकर, होटल में घुसते ही मिला अनोखा सरप्राइज

(फोटोः ट्विटर/@sachin_rt)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2022) से पहले Mumbai Indians मुंबई इंडियंस को मजबूती मिली है, क्योंकि यहां क्रिकेट के दिग्गज टीम के बायो-सिक्योर बबल MI एरिना का दौरा कर रहे हैं. तेंदुलकर, जो फ्रेंचाइजी के मेंटर हैं, शहर के एक होटल में बायो-सिक्योर बबल में शामिल हुए तो उन्हें अनोखा सरप्राइज मिला. उन्होने इस सरप्राइज के लिए होटल स्टाफ का धन्यवाद भी दिया.

मुंबई इंडियंस इस समय बायो-सिक्योर बबल में है, क्योंकि वे अपने छठे खिताब की तलाश में प्रतियोगिता में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं. दस्ते ने नवी मुंबई में रिलायंस की जियो इंटरनेशनल सुविधा में कुछ भारी-भरकम अभ्यास सत्र किए हैं.

होटल में दिखी पूरे करियर की टाइमलाइन

तेंदुलकर Tendulkar को भी एक सुखद आश्चर्य हुआ, जब उन्होंने बायो-सिक्योर बबल में शामिल होने से पहले होटल में आइसोलेशन के लिए चेक इन किया.

होटल में उनके क्रिकेट करियर की पूरी टाइमलाइन थी, 1988 से शुरू होकर जब उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कदम रखा, फिर टीम इंडिया में उनके प्रवेश तक. तेंदुलकर ने होटल द्वारा की गई सभी व्यवस्थाओं का एक वीडियो डाला, क्योंकि इसमें सचिन के 1995 में अंजलि से उनकी शादी जैसे कई व्यक्तिगत अवसरों की तस्वीरें शामिल थीं. बिस्तर पर तेंदुलकर की तस्वीर के साथ एक तकिया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्होंने होटल के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया. मास्टर ब्लास्टर ने वीडियो में व्यवस्थाओं को रिकॉर्ड करते हुए कहा, "जब मैंने कमरे में प्रवेश किया तो मैंने यही देखा."

2008 से 2011 के आईपीएल संस्करणों तक मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करने वाले क्रिकेट के दिग्गज, आईपीएल 2022 में टीम के थिंक टैंक का हिस्सा होंगे. वह खिलाड़ियों से बातचीत और मार्गदर्शन करेंगे.

-आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Mar 2022,02:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT