advertisement
आईपीएल 2022 के पहले मैच में गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल ने 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटंस के लिए टीम के लिए पारी की शुरुआत की, लेकिन उन्होंने एक तेज शॉट खेला और तीन गेंदों का सामना करने के बाद बिना रन बनाए आउट हो गए.
कुछ समय पहले, गिल ने कहा था कि उन्होंने कुछ 'चीकू शॉट्स' सीखे हैं, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि गिल जैसे बल्लेबाज को अपने खेल में कुछ अलग से जोड़ने की जरूरत नहीं है. गिल की बल्लेबाजी पर जोर देते हुए सहवाग ने बताया कि युवा बल्लेबाज कैसे अपने खेल में सुधार कर सकता है.
सहवाग ने क्रिकबज के साथ बातचीत में कहा कि "मुझे लगता है कि वह एक वनडे बल्लेबाज खिलाड़ी हैं, क्योंकि टी20 क्रिकेट में वही खिलाड़ी सफल होते हैं, जो पावरप्ले के अंदर अपनी मर्जी से बाउंड्री पार कर सकते हैं. उसी पर काम करने की जरूरत है. उन्होंने बयान देते हुए कहा है कि मैंने कुछ चीकू शॉट सीखे हैं, लेकिन अपनी बल्लेबाजी से उन्हें चीकू शॉट खेलने की जरूरत नहीं है."
सहवाह ने आगे कहा कि, "उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि जब टी 20 क्रिकेट आता है, तो वह या तो बहुत तेज या बहुत धीमा खेलते हैं. पिछले साल, उनका स्ट्राइक रेट 120 था और हमने सोचा कि उन्हें इसे बढ़ाना चाहिए."
सहवाग ने कहा कि गिल 25-30 रन बनाते हैं और आउट हो जाते हैं. 60, 70 या 80 पर पहुंचने के बाद स्ट्राइक रेट बढ़ जाएगा, तभी आप खुलकर खेल सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)