Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL ने न्यूजीलैंड से छीन लिया वर्ल्ड कप कप्तान? केन विलियमसन के लिए बुरी खबर

IPL ने न्यूजीलैंड से छीन लिया वर्ल्ड कप कप्तान? केन विलियमसन के लिए बुरी खबर

Kane Williamson IPL 2023 के पहले ही मैच में चोटिल हो गए थे जिसके बाद वे न्यूजीलैंड वापस लौट गए.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>केन विलियमसन चोट के बाद वापस जाते हुए</p></div>
i

केन विलियमसन चोट के बाद वापस जाते हुए

क्विंट हिंदी

advertisement

न्यूजीलैंड के वनडे कप्तान केन विलिमयसन (Kane Williamson) आईपीएल (IPL 2023) के पहले मैच में लगी घुटने की चोट के बाद भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से चूक सकते हैं. विलियमसन चोटिल होकर आईपीएल से बाहर होने के बाद न्यूजीलैंड लौटे जहां इस बात का पता चला कि उनकी चोट कितनी गंभीर है.

विलियमसन को एसीएल इंजरी हुई है और घुटने के आसपास की सूजन कम होने के बाद अब अगले तीन सप्ताह में उनकी सर्जरी की जाएगी.

विलियमसन ने कहा कि "हां इस तरह की चोट लगना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन मेरा फोकस अभी सर्जरी और रिहैब शुरू करने पर है. यह कुछ समय लेगा लेकिन मैं वह सब करने की कोशिश करूंगा जिससे जल्द से जल्द मैं मैदान पर उतर सकूं."

पहले ही मैच में चोटिल हो गए थे विलियमसन

गुजरात के लिए अपने पहले मैच में विलियमसन डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री पर कैच लेते वक्त सीधे घुटने के बल गिर गए थे. इसके बाद मेडिकल स्टाफ की सहायता से मैदान के बाहर ले जाया गया था. यह सीएसके की पारी का 13वां ओवर था. वह ऋतुराज गायकवाड़ की छक्के पर जा रही गेंद को कैच लेना चाहते थे. विलियमसन ने टीम के लिए दो रन बचाये और गेंद को मैदान के अंदर फेंक दिया था, लेकिन इसी दौरान वह सीधे घुटने पर गिर गए थे.

केन विलियमसन चोटिल होने के बाद इस हालत में दिखाई दिए

(फोटो: ट्विटर)

विलियमसन के विश्व कप में नहीं खेलने से न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लग सकता है. उनका 161 वनडे में 47.83 का औसत है, जहां उन्होंने 13 शतक लगाए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विलियमसन की गैरमौजूदगी में टॉम लाथम होंगे न्यूजीलैंड के कप्तान

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टेड ने कहा, "आप शुरूआत में केन को एक खिलाड़ी के तौर पर ले सकते हैं, लेकिन वे जिस तरह के लीडर और इंसान हैं उससे हमें बड़ा झटका लग सकता है. हमने उम्मीद नहीं छोड़ी है, लेकिन इस समय मुश्किल लग रहा है. अभी हम केन के साथ हैं, ये उनके लिए मुश्किल समय है, ऐसी चोट की आप उम्मीद नहीं करते हैं."

टॉम लाथम ने इस साल विलियमसन की अनुपस्थिति में कप्तानी की है और आगामी पाकिस्तान दौरे पर टीम के कप्तान होंगे और अगर विलिमयसन विश्व कप नहीं खेलते हैं, तो कप्तान बनने की रेस में लाथम सबसे आगे हैं.

इनपुट- आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT