advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के आगाज से पहले एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने सबको चौंका दिया है. कैप्टन कूल के नाम से मशहूर एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़ दी है. युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को CSK का नया कप्तान बनाया गया है.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने आधिकारिक X (पहले ट्विटर) पर एक बयान जारी करते हुए लिखा, "एमएस धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी."
CSK की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "ऋतुराज 2019 से चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न अंग रहे हैं. उन्होंने इस दौरान आईपीएल में 52 मैच खेले हैं. अब टीम आगामी सीज़न के लिए तैयार है."
IPL 2024 की शुरुआत से ठीक पहले CSK में अचानक यह बदलाव अप्रत्याशित है लेकिन जैसा कि हम धोनी को जानते हैं, वो अक्सर अपने फैसलों से चौंकाते रहे हैं. 4 मार्च को उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट करते हुए कहा, "नए सीजन और नई 'भूमिका' के लिए इंतजार नहीं कर सकता."
बता दें कि 27 साल के स्टार ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई टीम के चौथे कप्तान होंगे. इससे पहले धोनी के अलावा रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना कप्तानी कर चुके हैं. धोनी ने 212 मैचों में चेन्नई टीम की कप्तानी की है. जबकि जडेजा ने 8 और रैना ने 5 मैचों में कप्तानी की थी.
जिस तरह से IPL 2024 सीजन के आगाज से ठीक एक दिन पहले धोनी ने चेन्नई की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. ठीक इसी तरह दो साल पहले उन्होंने IPL 2022 सीजन से ठीक एक दिन पहले कप्तानी छोड़ दी थी. तब स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टीम की कमान सौंपी गई थी. हालांकि जडेजा की कप्तानी में टीम का परफॉर्मेंस गिर गया, जिसके बाद धोनी को मिडसीजन कप्तान के रूप में वापसी करनी पड़ी.
महेंद्र सिंह धोनी न सिर्फ चेन्नई के बल्कि IPL के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. अपनी कप्तानी में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 बार खिताब जिताया है. इसके साथ ही उन्होंने 2 CLT20 ट्रॉफियां भी जीती हैं.
IPL में कप्तान के रूप में धोनी के नाम सबसे ज्यादा जीत है. कप्तान के रूप में सर्वाधिक फाइनल और सर्वाधिक प्लेऑफ भी उन्होंने खेला है. बता दें कि 42 साल के धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. हालांकि, वो IPL खेल रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)