Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL Playoffs: CSK और RCB को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए क्या करना होगा?

IPL Playoffs: CSK और RCB को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए क्या करना होगा?

चेन्नई और बेंगलुरू के बीच 18 मई को अंतिम मुकाबला खेला जाएगा, जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए निर्णायक साबित होगा.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>IPL Playoffs: CSK और RCB के बीच अंतिम मैच तय करेगा प्लेऑफ का रास्ता, क्या है समीकरण?</p></div>
i

IPL Playoffs: CSK और RCB के बीच अंतिम मैच तय करेगा प्लेऑफ का रास्ता, क्या है समीकरण?

फोटो- Altered By Quint Hindi

advertisement

आईपीएल (IPL) अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है, जहां कुछ टीमों के बीच प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की रेस चल रही है. इस बीच क्रिकेट फैंस की नजर दो टीमों- चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू पर जमीं हैं. चेन्नई इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ तीसरे तो वहीं बेंगलुरू, 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर काबिज है.

चेन्नई और बेंगलुरू के बीच 18 मई को बेंगलूरू में अंतिम मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच प्लेऑफ में पहुंचने के लिए निर्णायक साबित होगा.

आईए यहां समझते हैं कि चेन्नई और बेंगलुरू के प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण क्या है.

चेन्नई कैसे पहुंच सकती है प्लेऑफ में ?

चेन्नई सुपर किंग्स इस वक्त 13 मुकाबलों में सात जीत के साथ तीसरे स्थान पर है और उसे प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए बस एक जीत की जरूरत है. हालांकि यह जीत इतनी आसान नहीं है क्योंकि चेन्नई का आखिरी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से है. बेंगलूरू ने अंतिम पांच मैचों में जिस हिसाब से शानदार प्रदर्शन किया है, इससे चेन्नई के जीतने के लिए अपना बेस्ट देना पड़ेगा.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.

फोटो- Chennai Super Kings/ X

दूसरा समीकरण यह है कि यदि चेन्नई की टीम बेंगलुरू से हार भी जाती है तो भी वह प्लेऑफ में क्वालीफाई कर सकती है. लेकिन उसे यह उम्मीद करनी होगी कि उसके हार का अंतर 17 रन से कम हो या फिर 11 से कम गेंद रहते वह हारे.

इसके अलावा चेन्नई के प्लेऑफ में पहुंचने का एक रास्ता और भी हो सकता है- यदि आरसीबी के खिलाफ होने वाला बेनतीजा रहे. इस हिसाब से चेन्नई के पास 15 अंक हो जाएंगे और वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

RCB के प्लेऑफ में पहुंचने के कितने रास्ते ?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू की टीम अपने खराब प्रदर्शन से उबरते हुए लगातार पांच जीत दर्ज करने के साथ प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. यदि बेंगलूरू को प्लेऑफ में क्वालीफाई करना है तो उसे चेन्नई को कम से कम 18 रनों से हराना होगा या 18.1 ओवर में लक्ष्य का पीछा करना होगा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, 12 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में छठे स्थान पर काबिज है.

फोटो- Royal Challengers Bengaluru/ X

अगर आरसीबी और सीएसके ,दोनों को क्वालीफाई करना है, तो उन्हें उम्मीद करनी होगी कि सनराइजर्स हैदराबाद अपने दोनों मैच हार जाए और मामला नेट रन रेट पर आएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT