Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2019 Update: राजस्थान और मुंबई ने जारी की प्लेयर्स की लिस्ट 

IPL 2019 Update: राजस्थान और मुंबई ने जारी की प्लेयर्स की लिस्ट 

आईपीएल ऑक्शन की तारीख नजदीक आते ही टीमों में उठा-पटक शुरू हो चुकी है. 

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
IPL ने इन खिलाड़ियों की जिन्दगी बदल कर रख दी
i
IPL ने इन खिलाड़ियों की जिन्दगी बदल कर रख दी
(फोटो: Altered by the Quint)

advertisement

आईपीएल शुरू होने से पहले सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करना शुरू कर दिया है. ऑक्शन से ठीक पहले यह खबरें आईपीएल लवर्स के लिए काफी दिलचस्प हैं. कई बड़ी टीमों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला लिया है, तो किसी ने कई प्लेयर्स को बाहर का रास्ता भी दिखाया है. आईपीएल ऑक्शन तक खिलाड़ियों की आवाजाही का यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा.

मुंबई इंडियंस ने 10 प्लेयर्स को किया 'आउट'

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के अगले सीजन के लिए अपनी टीम से 10 खिलाड़ियों को बाहर का रस्ता दिखाया है. जिनमें साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर जेपी डुमिनी और बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं. इसके अलावा टीम ने ऑक्शन से पहले 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.

ये हुए हैं बाहर

मुंबई इंडियंस से बाहर होने वाले खिलाड़ियो में सौरभ तिवारी, प्रदीप सांगवान, शरद लुंबा, तजिंदर सिंह ढिल्लो, मोहसीन खान, एमडी निद्धेश, जेपी डुमिनी, पैट कमिंस, मुस्तफिजुर रहमान, अकिला धनंजय जैसे नाम शामिल हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन्हें किया गया रिटेन

मुंबई की टीम ने इस बार 18 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. जिनमें भारतीय खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, इशान किशन, आदित्य तरे, अनुकुल रॉय, सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे, राहुल चहर के नाम शामिल हैं. वहीं विदेशी खिलाड़ियों में ऑलराउंडर केरन पोलॉर्ड, मिचेल मैक्लेघन, एविन लुईस, बेन कटिंग, जेसन बेहर्नडॉर्फ, सिद्धेश लॉड, क्विंटन डिकॉक और एडम मिलने को रिटेन किया गया है.

कोलकाता नाइट राइडर्स VS राजस्थान रॉयल्स(फोटो: IPL)

राजस्थान रॉयल्स ने इन्हें किया रिटेन

मुंबई इंडियंस के अलावा राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने 16 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम से बाहर चल रहे स्टीव स्मथि को भी टीम ने रिटेन किया है. टीम ने अपने 16 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है, जिन्हें ऑक्शन में रिटेन किया जाएगा.

स्टीव स्मिथ एक कमाल के बल्लेबाज हैं. जिन्हें आईपीएल और क्रिकेट का बहुत ज्यादा अनुभव है. वह आईपीएल जैसी बड़ी लीग में एक बार फिर खेलने के लिए काफी एक्साइटेड होंगे और हमें खुशी है कि वो हमारी टीम का हिस्सा हैं.  
राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान के ये खिलाड़ी हुए हैं रिटेन

राजस्थान ने जिन भारतीय खिलाड़ियों को फिर से टीम में शामिल किया है, उनमें अजिंक्या रहाणे, कृष्णप्पा गोतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमन बिरला, एस मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्ट्रुअट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, धवल कुलकर्णी और महिपाल तोमर के नाम शामिल हैं. वहीं विदेशी खिलाड़ियों में बेन स्टोक्स, जॉस बटलर, स्टीव स्मिथ, जोफरा आर्चर और इश सोढ़ी को टीम में शामिल किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Nov 2018,09:47 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT