advertisement
आईपीएल शुरू होने से पहले सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करना शुरू कर दिया है. ऑक्शन से ठीक पहले यह खबरें आईपीएल लवर्स के लिए काफी दिलचस्प हैं. कई बड़ी टीमों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला लिया है, तो किसी ने कई प्लेयर्स को बाहर का रास्ता भी दिखाया है. आईपीएल ऑक्शन तक खिलाड़ियों की आवाजाही का यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा.
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के अगले सीजन के लिए अपनी टीम से 10 खिलाड़ियों को बाहर का रस्ता दिखाया है. जिनमें साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर जेपी डुमिनी और बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं. इसके अलावा टीम ने ऑक्शन से पहले 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.
मुंबई इंडियंस से बाहर होने वाले खिलाड़ियो में सौरभ तिवारी, प्रदीप सांगवान, शरद लुंबा, तजिंदर सिंह ढिल्लो, मोहसीन खान, एमडी निद्धेश, जेपी डुमिनी, पैट कमिंस, मुस्तफिजुर रहमान, अकिला धनंजय जैसे नाम शामिल हैं.
मुंबई की टीम ने इस बार 18 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. जिनमें भारतीय खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, इशान किशन, आदित्य तरे, अनुकुल रॉय, सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे, राहुल चहर के नाम शामिल हैं. वहीं विदेशी खिलाड़ियों में ऑलराउंडर केरन पोलॉर्ड, मिचेल मैक्लेघन, एविन लुईस, बेन कटिंग, जेसन बेहर्नडॉर्फ, सिद्धेश लॉड, क्विंटन डिकॉक और एडम मिलने को रिटेन किया गया है.
मुंबई इंडियंस के अलावा राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने 16 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम से बाहर चल रहे स्टीव स्मथि को भी टीम ने रिटेन किया है. टीम ने अपने 16 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है, जिन्हें ऑक्शन में रिटेन किया जाएगा.
राजस्थान ने जिन भारतीय खिलाड़ियों को फिर से टीम में शामिल किया है, उनमें अजिंक्या रहाणे, कृष्णप्पा गोतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमन बिरला, एस मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्ट्रुअट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, धवल कुलकर्णी और महिपाल तोमर के नाम शामिल हैं. वहीं विदेशी खिलाड़ियों में बेन स्टोक्स, जॉस बटलर, स्टीव स्मिथ, जोफरा आर्चर और इश सोढ़ी को टीम में शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें : आईपीएल को खुद आईपीएल से ही सबसे बड़ा खतरा !
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)