IPL Auction 2021 में नहीं बिके जेसन रॉय, एरॉन फिंच कई दिग्गज

जेसन राय, एरॉन फिंच समेत कई खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीददार

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
IPL Auction 2020 में कुल 338 खिलाड़ियों पर बोली लगी
i
IPL Auction 2020 में कुल 338 खिलाड़ियों पर बोली लगी
(फोटोः BCCI)

advertisement

IPL 2021 में रोमांच इसलिए है क्यों कि यहां पर काफी कुछ किस्मत पर भी निर्भर करता है. चाहे खेल का मैदान हो या फिर नीलामी का मंच कब किसी किस्मत चमक जाए कहा नहीं जा सकता है. लेकिन साथ ही कई बार किस्मत साथ नहीं देती है. IPL ऑक्शन 2021 में भी ऐसे कई नामी खिलाड़ी रहे जिन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा. इन प्लेयर्स को खरीदने में फ्रेंजाइजियों ने कोई रूचि नहीं दिखाई है. जेसन रॉय और केदार जाधव समेत कई बड़े नाम इस लिस्ट में हैं.

दिग्गजों को नहीं मिले खरीदार:

  • जेसन रॉय- इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज जेसन रॉय को कोई खरीदार नहीं मिला. पिछले सीजन में रॉय ने निजी कारणों की वजह से अपना नाम वापस ले लिया था. जेसन रॉय सीमित ओवर में विस्फोटक बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं.

  • एरॉन फिंच- ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनिंग बैट्समेन एरॉन फिंच को लेकर भी फ्रेंजाइजियों ने कोई रूचि नहीं दिखाई. फिंच भी अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.

  • केदार जाधव- टीम इंडिया के बल्लेबाज केदार जाधव को भी IPL ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है. पिछले सीजन में जाधव का प्रदर्शन निराजा करने वाला रहा था. खराब फॉर्म के चलते शायद फ्रेंजाइजियों ने उनमें रूचि नहीं दिखाई. जाधव ने खुद को 2 करोड़ के बेस प्राइज़ में रखा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इनको मिले खरीदार :

  • स्मिथ के लिए दिल्ली दूर नहीं : 2.2 करोड़ रुपये की बोली लगाकर दिल्ली कैपिटल्स ने स्टीव स्मिथ को अपने साथ कर लिया है.

  • फिर कोलकाता के हुए शाकिब : बांग्लादेश के ऑल राउंडर प्लेयर शाकिब अल हसन एक बार फिर KKR कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलते हुये दिखेंगे. कोलकाता ने उन्हें 3 करोड़ 20 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीदा है.

  • डॉबिड मलन : किंग्स इलेवन पंजाब ने 1 करोड़ 50 लाख में इन्हें खरीदा है.

  • मोइन अली: इंग्लैंड के फिरकी गेंदबाज मोइन अली को चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 करोड़ में खरीदा है. इससे पहले मोइन IPL 2020 में RCB की टीम का हिस्सा थे.

  • नाथन कुल्टर: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल को 5 करोड़ में मुंबई इंडियंस ने खरीदा है. नाथन IPL 2020 में भी MI की टीम का हिस्सा थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Feb 2021,07:22 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT