advertisement
आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरूआत हो चुकी है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए तैयार है.
आशीष नेहरा एंड कंपनी ने ऑक्शन में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को अपनी पहली तीन पसंद के रूप में साइन किया था जो उनके लिए अच्छा सौदा साबित हो सकते हैं.
फर्ग्यूसन तीनों में सबसे महंगे थे. टाइटन्स को फर्ग्यूसन को पाने के लिए कुल 10 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े. उन्होंने शमी को भी 6.25 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा. रॉय को डीसी ने 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा.
टाइटंस ने दिखाया कि उन्होंने ऑक्शन से पहले घरेलू खिलाड़ियों की भी कितनी अच्छी तरह से खोज की थी. उन्होंने कर्नाटक के अभिषेक मनोहर सदरंगानी को 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा था. मध्य क्रम के बल्लेबाज ने हाल के सैयद मुश्ताक अली सीजन में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था. उन्होंने पांच मैचों में 54 की औसत और 150 के स्ट्राइक-रेट से 162 रन बनाए थे.
हालांकि, जब उन्होंने राहुल तेवतिया पर 9 करोड़ की भारी राशि खर्च की तो टेबल में थोड़ा बदलाव आया. यह काफी गैरजरूरी लग रहा था क्योंकि पिछले सीजन में तेवतिया का रिटर्न काफी खराब रहा था.
इसके बाद, वे अन्य फ्रेंचाइजी की तुलना में बजट के खेल में पिछड़ गए थे और उन्हें अपने उपलब्ध पर्स को ध्यान में रखते हुए अपने खिलाड़ियों को सावधानी से चुनना पड़ा. वे नीलामी के दूसरे दिन अंतिम दौर तक बिना विकेट-कीपर के भी थे, जहां उन्होंने मैथ्यू वेड और रिद्धिमान साहा को चुना.
इससे साफ है कि उन्होंने अंत में अपने स्लॉट भरने के लिए कैसे संघर्ष किया. यहां, हम एक नज़र डालते हैं कि एक युनिट के रूप में उनकी ताकत और आने वाले सीजन में उनकी चुनौतियां क्या हैं.
दमदार गेंदबाजी आक्रमण
गुजरात टाइटंस की तेज गेंदबाजी लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी के रूप में पहली पसंद के तेज गेंदबाजों के साथ काफी अच्छी दिखती है. शमी पिछले कुछ सालों में काफी बेहतर टी20 तेज गेंदबाज रहे हैं जबकि फर्ग्यूसन इस समय दुनिया के सबसे तेज तेज गेंदबाजों में से एक हैं, जो डेथ ओवरों में बेहद अच्छे हैं.
वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ, जो पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं और भारत के खिलाफ हालिया एकदिवसीय मैचों में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है, फर्ग्यूसन के लिए भी एक अच्छा बैकअप विकल्प हैं.
डोमिनिक ड्रेक्स एक और रोमांचक पिक है क्योंकि वह निचले क्रम के एक आसान बल्लेबाज होने के साथ-साथ बाएं हाथ की गति से गेंदबाजी कर सकते हैं. वह पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ थे और कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी अच्छा प्रदर्शन किया है.
वरुण एरोन भी अपने साथ अनुभव का भार लेकर आते हैं और प्रदीप सांगवान भी, जिन्हें हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टी 20 सीजन के दौरान अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने के बाद एक अच्छी डील मिली थी. सांगवान ने टूर्नामेंट के दौरान पांच मैचों में 15.77 की शानदार औसत से नौ विकेट चटकाए.
दर्शन नालकांडे भी हैं जो पिछले तीन सत्रों में विदर्भ के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वह तेज गति से गेंदबाजी कर सकते हैं और डेथ पर भी काफी अच्छे हैं. नलकांडे ने सिर्फ 22 टी20 मैचों में 12.76 की औसत से 43 विकेट अपने नाम किए हैं.
यश दयाल, जिन्हें केकेआर और आरसीबी के साथ एक बिडिंग वॉर के बाद 3.20 करोड़ में लिया गया था, के पास अन्य पेसरों की तुलना में शमी और फर्ग्यूसन के साथ पेस तिकड़ी बनाने की बेहतर संभावना है. वो हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी सीजन में उत्तर प्रदेश के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने केवल सात मैचों में 17.35 की औसत से 14 विकेट लिए थे. उन्होंने अब तक 15 टी20 मैच खेले हैं और 22.13 की औसत से इतने ही विकेट लिए हैं.
तेज गेंदबाजी तिकड़ी को राशिद खान की जादूगरी के साथ मिलाएं तो हमला और भी घातक हो जाता है. अफगान स्पिनर पांच साल से अधिक समय से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी 20 गेंदबाजों में से एक रहे हैं और बल्लेबाजों का अभी भी उन पर दबदबा नहीं है. अपनी कलाई-स्पिन के साथ तेवतिया संभवत: पांचवें गेंदबाजी विकल्प होंगे.
जहां तक बैकअप स्पिनरों का सवाल है, टाइटन्स के पास आर साई किशोर के रूप में एक और गुणवत्ता वाला स्पिनर है, जिसने पिछले कुछ सत्रों में तमिलनाडु के लिए अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. जयंत यादव भी एक प्रभावी विकल्प हैं जबकि बाएं हाथ के अफगान कलाई के स्पिनर नूर अहमद राशिद खान के लिए एक क्वीलिटी कवर देते हैं.
हार्दिक पांड्या की अपरीक्षित कप्तानी और उनकी गेंदबाजी को लेकर अनिश्चितता
इसके अलावा, उन्होंने पिछले दो आईपीएल सीजन में एक भी गेंद नहीं फेंकी है. हालांकि हार्दिक फिर से गेंदबाजी करने के लिए पूरी फिटनेस हासिल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन कुछ साल पहले उनकी पीठ की सर्जरी के बाद चीजें उनके मुताबिक नहीं रही हैं.
हालांकि उन्होंने अपने प्रशंसकों को आश्वस्त किया है कि वह आगामी आईपीएल सीजन में पूरी तरह से गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने कुछ हद तक डेविड मिलर और मैथ्यू वेड की पसंद को खरीदा, लेकिन उनकी टीम ऐसी है कि दोनों बल्लेबाज एक ही इलेवन में फिट नहीं हो सकते.
इसके अलावा, रॉय और मिलर के अलावा, वेड ही उनके पास एकमात्र विदेशी बल्लेबाजी कवर है. जहां तक भारतीय बल्लेबाजों की बात है, तो लगता है कि उनके पास क्षमता को देखते हुए गिल एकमात्र विश्वसनीय विकल्प हैं.
पिछले सीजन में साहा का समय काफी औसत रहा था, जहां उन्होंने नौ मैचों में 93.57 के खराब स्ट्राइक रेट से 131 रन बनाए थे. भले ही अभिनव मनोहर और साईं सुदर्शन घरेलू सर्किट में उच्च श्रेणी के युवा खिलाड़ी हैं, फिर भी इस स्तर पर उनकी परीक्षा नहीं हुई है.
विजय शंकर और गुरकीरत सिंह मान की पसंद, जिनके पास पहले आईपीएल में खेलने का अनुभव है, बहुत अधिक आत्मविश्वास को प्रेरित नहीं करते हैं क्योंकि जब भी वे खेले हैं तो उनकी वापसी काफी मध्यम रही है.
कॉम्बीनेशन 1: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जेसन रॉय, शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (सी), राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, यश दयाल / दर्शन नलकांडे जेसन रॉय, राशिद खान और लॉकी फर्ग्यूसन के साथ उनकी पहली तीन विदेशी पसंद हैं, चौथा स्थान सबसे अधिक डेविड मिलर के पास जाएगा.
यदि ऐसा है, तो नंबर 4 उसके लिए आदर्श स्थान होगा क्योंकि इससे उन्हें अपनी आंख सेट करने अंत में तेज खेलने के लिए काफी समय मिलेगा. साहा विकेटकीपिंग ने मुख्य भुमिकी निभाएंगे. गिल नंबर 3 पर आ सकते हैं. अभिनव मनोहर सीजन की शुरुआत में मध्य क्रम में शुरुआत कर सकते हैं और अगर खरे उतरते हैं, तो वह उस स्लॉट को भी बरकरार रख सकते हैं.
कॉम्बीनेशन 2 : जेसन रॉय, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (सी), राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, यश दयाल / दर्शन नलकांडे यदि वेड मिलर से आगे आते हैं, तो टाइटन्स को साहा के साथ शुरुआत करने की आवश्यकता नहीं होगी.
नतीजतन, गिल रॉय के साथ टॉप ऑर्डर में जा सकते हैं. विजय शंकर इस मामले में कहीं न कहीं नंबर 3 या 4 पर आ सकते हैं.
उनकी गेंदबाजी काफी मजबूत है लेकिन संतुलन, अनुभव और गुणवत्ता के मामले में उनके बल्लेबाजी क्रम में कुछ प्रमुख चिंताएं हैं. मुश्किल परिस्थितियों में भी हार्दिक के नेतृत्व की परीक्षा हो सकती है. इसलिए, आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए मिड-टेबल फिनिश की संभावना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)