advertisement
केरल के कोच्चि में चल रहे आईपीएल नीलामी (IPL Auction 2023) के इस सीजन में खास तौर से इंग्लैंड प्लेयर्स सुर्खियों में रहे. इस बार तीन ऐसे प्लेयर्स भी सामने आए जिनकी खरीदारी के बाद आईपीएल के इतिहास रिकॉर्ड्स टूटते दिखे. इसके अलावा नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने इंग्लैंड के टेस्ट कैप्टन बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक सीएसके की इस डील के बाद मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स बेन स्टोक्स को टीम की कप्तानी सौंप सकती है.
चेन्नई सुपर किंग के द्वारा बेन स्टोक्स को खरीदे जाने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोगों का मानना है कि यह धोनी का एक मास्टर स्ट्रोक था और उन्होंने अपने उत्तराधिकारी को चुना है.
एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि ये बात पूरी तरह से तय है कि धोनी अगले साल रिटायर होने जा रहे हैं.
@Concussion__Sub नाम के ट्विटर यूजर ने कहा कि ये एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल है. सीएसके को अपना अगला कैप्टन मिल चुका है.
इसके अलावा और भी कई सारे ट्विटर यूजर्स ने ऐसी ही बातें कहते हुए ट्वीट किए.
Rishabh नाम के ट्विटर यूजर ने कहा कि बेन स्टोक्स को खरीदना सीएसके का एक बढ़िया फैसला है. वो धोनी के बाद टीम के नए कैप्टन हो सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)