Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL फ्रेंचाइजियों ने शुरू की UAE जाने की तैयारी: रिपोर्ट

IPL फ्रेंचाइजियों ने शुरू की UAE जाने की तैयारी: रिपोर्ट

इस साल आईपीएल पर अंतिम फैसला होना अभी भी बाकी

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
(फाइल फोटो: IANS)
i
null
(फाइल फोटो: IANS)

advertisement

बीसीसीआई आईपीएल पर अंतिम फैसला लेने के लिए आईसीसी के टी-20 वर्ल्ड कप पर लिए जाने वाले फैसले का इंतजार कर रही है, लेकिन फ्रेंचाइजियों ने शायद इस बात को भांप लिया है कि लीग इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित होगी और इसलिए टीमों ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने यह खबर दी है.

एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा कि उन्होंने व्यवस्थात्मक तैयारियां शुरू कर दी हैं और अबू धाबी में वो होटल भी चुनने शुरू कर दिए हैं जिनमें वो रुकेंगी. साथ ही इस बात की तैयारी शुरू कर दी है कि टीम ट्रेनिंग कैसे करेगी.

एक अधिकारी ने कहा, "आपको स्मार्ट होना होता है और जल्दी तैयारी करनी होती है. हमें जरूरी जानकारी दी जा चुकी है और हम उसी के हिसाब से तैयारी कर रहे हैं. हमने तय कर लिया है कि हम अबू धाबी में किस होटल में रुकेंगे और वहां कैसे जाएंगे और यूएई में पहुंचकर क्वारंटीन प्रक्रिया क्या होगी. हमें फिर निश्चित तौर पर उस देश की स्वास्थ गाइडलाइन्स का पालन करना होगा."

एक पूर्व विजेता फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने बताया कि वे यूएई रवाना होने से पहले ही भारत में आइसोलेशन पीरियड को लेकर बात कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, "हम खिलाड़ियों के भारत में इकट्ठा हो जाने की तैयारी कर रहे हैं. हम टीम को बायो-सिक्योर वातावरण में रखेंगे, टेस्ट कराएंगे और फिर यूएई के लिए रवाना होंगे."

उन्होंने कहा, "इसके पीछे कारण यह है कि हम सभी घर में रह रहे हैं. इसलिए अगर हममें से कोई भी बिना लक्षण वाला निकला तो वह दूसरों को संक्रमित कर देगा. इसलिए अच्छा होगा कि हम कुछ हफ्ते आइसोलेशन में जाएं और यहां भारत में टेस्ट कराने के बाद बाहर के लिए रवाना हों."

एक अन्य फ्रेंचाइजी के अधिकारी से यातायात संबंधी प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चार्टर प्लेन सबसे सही विकल्प है क्योंकि उस समय तक आम हवाई सेवा शुरू हो या नहीं कोई नहीं जानता.

अधिकारी ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर सभी टीमें नहीं तो अधिकतर टीमें चार्टर प्लेन के बारे में सोच रही होंगी. आप नहीं जानते कि अगस्त के आखिरी हफ्ते तक आम हवाई सेवा शुरू होगी या नहीं और सभी टीमें अगस्त के आखिरी हफ्ते या ज्यादा से ज्यादा सितंबर के पहले हफ्ते तक यूएई में पहुंचना चाहेंगी. इस स्थिति में चार्टर प्लेन के साथ सफर करना अच्छा रहेगा क्योंकि हमारे पास 35-40 लोगों का स्टाफ होगा जो यूएई जाएगा. जब आप बाहर जाते हैं तो लोगों की संख्या काफी बढ़ जाती है."

एक और फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने हालांकि इस बात को काट दिया. उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो, अगर आप मुझसे पूछें, हम एक फ्रेंचाइजी के तौर पर फर्स्ट क्लास ट्रैवल के बारे में सोच रहे हैं क्योंकि इससे एक अच्छी दूरी बनाई जा सकती है. इसका एक मात्र कारण है कि हम हो सकता है कि भारत में इकट्ठा न हों और अपनी-अपनी जगह से कोविड-19 टेस्ट कराकर यूएई के लिए रवाना हों. इस स्थिति में आप मालिक से उम्मीद नहीं कर सकते कि वह 8-10 चार्टर ट्रिप्स की व्यवस्था करे. लेकिन हां, अगर आम विमान सेवा शुरू नहीं होती है तो यह अलग स्थिति होगी."

हालांकि, सभी फ्रेंचाइजी सभी विदेशी खिलाड़ियों को सीधे यूएई में बुलाने को लेकर एक मंच पर हैं.

उन्होंने कहा, "हम सभी व्यवस्थात्मक बातों को लेकर चर्चा कर रहे थे और मैं आपको एक बात सुनिश्चित कर देता हूं कि हम सभी का एक मत है कि विदेशी खिलाड़ी टीमों से सीधे यूएई मे मिलेंगे. जरा सोचिए पहले कोई भारत आए 10-14 दिन यहां क्वॉरंटीन रहे और फिर यूएई में जाकर वहां क्वॉरंटीन रहे. विदेशी खिलाड़ी सीधे वहीं मिलेंगे अगर फ्रेंचाइजी आखिरी समय में अपनी रणनीति बदलती नहीं हैं तो."

(इनपुट्स: आईएएनएस)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT