advertisement
आईपीएल (IPL) के अगले सीजन में हिस्सा लेने वाली नई लखनऊ टीम (Lucknow IPL Team) ने ऐलान किया है कि एंडी फ्लावर उनकी टीम के हेड कोच होंगे. जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर एंडी फ्लावर इससे पहले इंग्लैंड की टीम के कोच रह चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ फ्रेंचाइजी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बीसीसीआई (BCCI) से इसकी अनुमति मिलने के बाद फाइनल ऐलान जल्द कर दिया जाएगा.
एंडी फ्लावर पिछले दो सीजन से पंजाब किंग्स के लिए सहायक कोच के तौर पर काम कर रहे थे. इसीलिए उम्मीद जताई जा रही है कि केएल राहुल भी शायद संजीव गोयनका के स्वामित्व वाली लखनऊ फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ सकते हैं. आईपीएल में हिस्सा लेने वाली इस नई टीम के नाम का ऐलान अभी नहीं किया गया है. लखनऊ के अलावा इस बार अहमदाबाद की टीम भी आईपीएल में हिस्सा लेगी. जिसके बाद आईपीएल में कुल टीमों की संख्या 10 हो गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक एंडी फ्लावर ने जारी अपने बयान में कहा कि,
एंडी फ्लावर ने आगे कहा कि, भारत में क्रिकेट के लिए जुनून बेजोड़ है और एक आईपीएल फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करना बड़ा सम्मान है और मैं गोयनका और लखनऊ टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.
उन्होंने कहा कि, मुझे विश्वास है कि मैं लखनऊ फ्रैंचाइजी के साथ कुछ सार्थक और सफल कार्य करने की चुनौती का पूरा लुत्फ उठाऊंगा. मैं नये साल में उत्तर प्रदेश की यात्रा करने तथा प्रबंधन और अपने सहयोगियों से मिलने के लिए उत्सुक हूं.
लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने कहा कि, एक खिलाड़ी और एक कोच के रूप में एंडी ने क्रिकेट इतिहास में अमिट छाप छोड़ी है. हम उनके पेशेवरपन का सम्मान करते हैं और आशा करते हैं कि वह हमारे ‘विजन’ के अनुकूल काम करेंगे और हमारी टीम की साख बढ़ाएंगे.
जब एंडी फ्लावर इंग्लैंड के कोच थे तब उनकी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था और टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)