IPL LSG vs RCB Live : बैंगलोर ने लखनऊ को 14 रन से हराया

IPL 2022 Live Score : इस सीजन के Eliminator में LSG और RCB आमने-सामने

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>IPL 2022| LSG vs RCB Live</p></div>
i

IPL 2022| LSG vs RCB Live

(फोटो- आईपीएल/ ट्विटर)

advertisement

बैंगलोर ने लखनऊ को 14 रन से हराया

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रन से हराकर आईपीएल 2022 के क्वालीफायर 2 में अपनी जगह बना ली है

8 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर - 79/2

8 ओवर का खेल हो चुका है. लखनऊ की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए हैं. क्रीज पर केएल राहुल और दीपक हुडडा मौजूद हैं. लखनऊ को 68 गेंदों में 125 रन की दरकार है

लखनऊ को चौथा झटका

208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम के चार विकेट गिर गए हैं. टीम फिलहाल दवाब में हैं.क्रीज पर केएल राहुल और दीपक हुड्डा मौजूद हैं.

3 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर - 24/1

208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरूआत ठीक नहींं रही. टीम ने अपना पहला विकेट जल्दी गिरा दिया. 3 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 24 रन हो गया है.

रजत पाटीदार ने जड़ा शतक

रजत पाटीदार ने 51 गेंदों पर 11 चौके और 5 छक्के की मदद से आईपीएल में अपना पहला शतक पूरा किया. पाटीदार पहले अनकैप्ड खिलाड़ बन गए हैं, जिन्होंने प्लेआफ में आकर शतक ठोका है

15 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर - 123/4 

15 ओवर का खेल हो चुका है. 4 विकेट खोकर आरसीबी का स्कोर 123 हो गया है. अगर आरसीबी को यह मुकाबला जीतना है तो बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा. क्रीज पर दिनेश कार्तिक और रजत पाटीदार मौजूद हैं.

12 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर - 106/3

12 ओवर का खेल हो चुका है. रजत पाटीदार तूफानी बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं. 3 विकेट के नुकसान पर बैंगलोर का स्कोर 106 रन हो गया है.

रजत पाटीदार का पचासा 

11 वें ओवर की पहली गेंद पर रन लेकर सलामी बल्लेबाज रजत पाटीदार ने अपना अर्धशतक पूरा किया, इसके बाद ही दूसरी गेंद पर मैक्सवेल ने अपना विकेट गंवा दिया. 11 वां ओवर चल रहा है और बैंगलोर का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 83 रन हो गया है.

10 ओवर के बाद आरसीबी - 84/2 

10 ओवर का खेल हो चुका है. आरसीबी का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 84 रन हो गए हैं. क्रीज पर मैक्सवेल और पाटीदार मौजूद हैं.

9 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर - 77/2 

9 ओवर का खेल हो चुका है. आरसीबी का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 77 रन हो गया है. विराट कोहली 25 रन बनाकर आउट हो गए. क्रीज पर पाटीदार और मैक्सवेल मौजूद हैं.

बैंगलोर ने पावरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर बनाए 52 रन  

पावरप्ले बैंगलोर के नाम रहा है. 6 ओवर में टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं. टीम की ओर से रजत पाटीदार तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. विराट कोहली भी उनका साथ देने के लिए डटे हुए हैं.

5 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर -33/1

पहले ओवर में पहला विकेट गंवाने के बाद रजत पाटीदार और विराट कोहली टीम को संकट से निकाल रहे हैं. वहीं, रजत पाटीदार काफी तूफानी पारी खेलते नजर आ रहे हैं. आवेश खान के ओवर में उन्होंने लगातार 2 चौके मारे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर -  21/1

शुरूआती पहले झटके के बाद आरसीबी संभल गया है. 3 ओवर के बाद टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 21 रन हो गया है. इस, समय विराट कोहली और रजत पाटीदार क्रीज पर मौजूद हैं.

2 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर - 13/1

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम को पहला झटका लगने के बाद टीम का स्कोर 2 ओवर के बाद 13 रन हो गया है.

लखनऊ को पहली सफलता

पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर बैंगलोर को पहला झटका, कप्तान डुप्लेसी बिना खाता खोले आउट. 1 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 4 रन. कोहली क्रीज पर मौजूद

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-XI

विराट कोहली, फ़ाफ़ डुप्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, शाहबाज़ अहमद, हर्षल पटेल, वनिंदू हसरंगा, जॉश हेज़लवुड, मोहम्मद सिराज

लखनऊ सुपर जायंट्स-XI

क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल, एविन लुईस, दीपक हुड्डा, मनन वोहरा, मार्कस स्टॉयनिस, क्रुणाल पंड्या, दुश्मांता चमीरा, मोहसिन ख़ान, आवेश ख़ान, रवि बिश्नोई

लखनऊ ने जीता टॉस

एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ ने जीता टॉस, बैंगलोर के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला

फैंस के लिए अच्छी खबर, मैदान से कवर हटे

कोलकाता मेंं बारिश बंद हो गई है. मैदान से कबर हटना शुरू हो गए हैं. थोड़ी देर में होगा टॉस

एलिमिनेटर मैच में कोई रिजर्व डे नहीं

लखनऊ और बैंगलोर के बीच कोलकाता में खेले जा रहे मुकाबले में कोई रिजर्ब डे नहीं है. बारिश की वजह से टॉस में देरी हो रही है.

बारिश हुई तो क्या होगा, जानिए नियम

अगर आईपीएल के क्वालीफायर या एलिमिनेटर मुकाबले में बारिश हो जाती है और बिल्कुल भी मैच नहीं हो पाता है तो समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सुपरओवर की मदद से विजेता तय किया जाएगा. ये नियम क्वालीफायर-1, क्वालीफायर-2 और एलिमिनेटर मुकाबलों में लागू होगा. अगर स्थिति ऐसी बनती है कि सुपरओवर भी संभव नहीं हुआ तो प्वाइंट टेबल पर टीमों की स्थिति के हिसाब से फाइनलिस्ट तय होंगे.

विराट कोहली के लिए लकी है कोलकाता

ईडन गार्डंस में विराट कोहली का आईपीएल रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने इस मैदान पर 9 पारियों में 43.9 की औसत से 307 रन बनाए हैं

आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर (Eliminator) मैच आज यानी 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB IPL 2022 Eliminator) के बीच अब से कुछ देर में शुरू होने वाला है. इस मैच को जीतने वाली टीम क्वालीफायर 2 में पहुंचेंगी, जबकि हारने वाली टीम का सफर टूर्नामेंट में समाप्त हो जाएगा. क्वालीफायर 2 में बैंगलोर और लखनऊ के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता का सामना अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 27 मई राजस्थान रॉयल्स से होगा. क्वालीफायर 2 के विजेता का सामना 29 मई को फाइनल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 May 2022,06:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT