advertisement
वीडियो जर्नलिस्टः अत्हर
वीडियो एडिटरः संदीप सुमन
कोरोनावायरस के बढ़ते असर ने देश के सबसे ग्लैमरेस क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल को भी अपना शिकार बना ही लिया. अब इंडियन प्रीमियर लीग का नया सीजन 29 मार्च नहीं, 15 अप्रैल के बाद शुरू होगा. देश भर में आयोजनों पर लग रही रोक, विदेशों से आने वाले खिलाड़ियों को लेकर छिड़ी बहस और एडवाइजरी की शक्ल में आने वाले सरकार के फरमानों के सामने आखिरकार BCCI को भी झुकना ही पड़ा.
लेकिन BCCI को ये कदम उठाने में बड़ा वक्त लगा. शुरुआत में तो BCCI के लिए ये कोई मुद्दा ही नहीं था. खुद BCCI के बॉस सौरव गांगुली से 4 मार्च को बोर्ड की एक मीटिंग के बाद कोरोनावायरस को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि बोर्ड ने उस पर कोई चर्चा ही नहीं की. इसके बाद भी गांगुली ने 2-3 बार दोहराया कि लीग अपने वक्त से शुरू होगी.
लेकिन इसके बाद हालात बदले. पहले सरकार ने विदेशियों पर 15 अप्रैल तक वीजा पाबंदियां लगाईं, जिसके कारण विदेशी खिलाड़ियों के शामिल होने को लेकर सवाल उठने लगे. फिर खेल मंत्रालय की एडवाइजरी आई जिसमें कहा गया कि “अगर कोई स्पोर्ट्स इवेंट होना है तो वो हो सकता है, लेकिन एक साथ भारी भीड़ जमा नहीं होनी चाहिए.” यानी बिना दर्शकों के ही मैच करवाइए.
अब जब सबकी निगाहें 14 मार्च को होने वाली IPL गवर्निंग काउंसिल मीटिंग पर थीं, तो उससे पहले ही BCCI ने बड़ा फैसला लिया औऱ 15 अप्रैल तक लीग को टाल दिया. लीग टालने के अलावा भी वैसे BCCI के पास कुछ विकल्प थे-
इसका बड़ा कारण विदेशी खिलाड़ियों की कमी को माना जा सकता है. वीजा में पाबंदियों के कारण विदेशी खिलाड़ियों का 15 अप्रैल तक भारत आना मुश्किल था और उनके बिना IPL अधूरा है. आप सोचिए एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, कीरन पोलार्ड, आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ियों के बिना लीग का रोमांच कितना अधूरा लगेगा. ऐसे में BCCI ने भी 15 अप्रैल तक लीग को टालने का फैसला किया.
एक IPL फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने IANS से यही बात कही-
BCCI ने भले ही 15 अप्रैल तक आईपीएल को टाला हो लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए कुछ सवाल हैं, जिनके जवाब अभी तक नहीं मिले हैं-
फिलहाल सभी की नजरें IPL गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग पर टिकी हैं.. जिसमें इन सब सवालों के जवाब मिलने की उम्मीद है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)