advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम किंग्स इलेवन पंजाब पर उसके सह-मालिक नेस वाडिया की वजह से सस्पेंशन की तलवार लटक रही है. दरअसल नेस को जापान की एक अदालत ने ड्रग्स रखने के मामले में सजा सुनाई है. नेस के इस मामले से किंग्स इलेवन पंजाब पर भी कार्रवाई हो सकती है.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, ''किंग्स इलेवन पंजाब का एक मालिक ड्रग रखने के केस से जुड़ा पाया गया है. ऐसे में इस टीम पर सस्पेंशन या टर्मिनेशन का खतरा मंडरा रहा है.''
ऐसा केस पहले जांच आयोग के पास भेजा जाता है. इसके बाद आयोग अपनी पड़ताल के साथ उसे लोकपाल को भेजता है. अगर आयोग और लोकपाल किसी टीम के प्रतिनिधि को आईपीएल नियमों के सेक्शन 2 की क्लॉज 14 का उल्लंघन करते पाते हैं तो वो टीम को सस्पेंड कर सकते हैं.
वाडिया समूह ने मंगलवार को कहा कि ड्रग्स मामले में नेस वाडिया को सुनाई गई सजा निलंबित रहेगी और इससे नेस के काम-काज में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "सजा स्पष्ट है. यह एक निलंबित सजा है. इसलिए इसका नेस वाडिया की जिम्मेदारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. वह समूह के अंदर और बाहर अपनी भूमिका निभाते रहेंगे." उन्होंने कहा कि वाडिया फिलहाल भारत में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)