Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL टीम दिल्ली डेयरडेविल्स का बदला नाम, जारी किया नया लोगो

IPL टीम दिल्ली डेयरडेविल्स का बदला नाम, जारी किया नया लोगो

टीम का नाम बदला, लेकिन कप्तान और कोच पिछले सीजन वाले ही रहेंगे

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स का लोगो
i
आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स का लोगो
(फोटोः DelhiCapitals)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपना नाम बदल लिया है. अब इसे दिल्ली कैपिटल्स के नाम से जाना जाएगा. पिछले IPL सीजन में खराब प्रदर्शन करने वाली इस फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को यह घोषणा की. इसके साथ ही फ्रेंचाइजी ने टीम का नया लोगो भी जारी किया है.

फ्रेंचाइजी के नए नाम का ऐलान इसके सह मालिकों जेएसडब्ल्यू के पार्थ जिंदल और जीएमआर के किरण कुमार ग्रंधी ने किया.

श्रेयस अय्यर ही करेंगे टीम की अगुवाई

पिछले साल दिल्ली फ्रेंचाइजी में 50 प्रतिशत शेयर खरीदने वाले जेएसडब्ल्यू के जिंदल ने टीम के नये नाम का ऐलान करने के साथ ही घोषणा की, कि शिखर धवन की मौजूदगी के बावजूद श्रेयस अय्यर ही टीम की अगुवाई करेंगे.

धवन इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते थे, लेकिन अब वह दिल्ली डेयरडेविल्स यानी दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ गये हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग टीम के कोच बने रहेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जिंदल ने नाम बदलने के बारे में कहा-

‘‘दिल्ली देश की सत्ता का केंद्र है, यह राजधानी है और इसलिए टीम का नाम दिल्ली कैपिटल्स रखा गया.’’

टीम ने अपने नये लोगो में पुराने रंगों लाल और नीले को बरकरार रखा है. जिंदल ने कहा, ‘‘हमारा लोगो संसद भवन से प्रेरित है. बाघ हमारा राष्ट्रीय पशु है और तीन बाघ का विचार अशोक चक्र से लिया गया है.''

युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा निवेश करेगी फ्रेंचाइजी

दिल्ली के पास 18 दिसंबर को होने वाली आईपीएल नीलामी के लिये 25 करोड़ रूपये की धनराशि है और जिंदल ने कहा कि टीम ने अपनी रणनीति तय कर ली है. उन्होंने कहा-

‘‘हम निश्चित तौर पर इसे आपके साथ साझा नहीं कर सकते. मुख्य टीम वही रहेगी जो पिछले दो साल से है. हमें युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा निवेश करने की जरूरत है. हम अभी इस पर ध्यान देंगे.’’

जिंदल ने कहा, ‘‘धवन की मौजूदगी से हमारे शीर्ष क्रम को ज्यादा मजबूती मिली है. हमारे पास जो युवा खिलाड़ी (पृथ्वी सॉ और ऋषभ पंत) हैं वे भारत की तरफ से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. कप्तान और कोच पिछले सीजन वाले ही रहेंगे.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT