advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपना नाम बदल लिया है. अब इसे दिल्ली कैपिटल्स के नाम से जाना जाएगा. पिछले IPL सीजन में खराब प्रदर्शन करने वाली इस फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को यह घोषणा की. इसके साथ ही फ्रेंचाइजी ने टीम का नया लोगो भी जारी किया है.
फ्रेंचाइजी के नए नाम का ऐलान इसके सह मालिकों जेएसडब्ल्यू के पार्थ जिंदल और जीएमआर के किरण कुमार ग्रंधी ने किया.
पिछले साल दिल्ली फ्रेंचाइजी में 50 प्रतिशत शेयर खरीदने वाले जेएसडब्ल्यू के जिंदल ने टीम के नये नाम का ऐलान करने के साथ ही घोषणा की, कि शिखर धवन की मौजूदगी के बावजूद श्रेयस अय्यर ही टीम की अगुवाई करेंगे.
धवन इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते थे, लेकिन अब वह दिल्ली डेयरडेविल्स यानी दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ गये हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग टीम के कोच बने रहेंगे.
जिंदल ने नाम बदलने के बारे में कहा-
टीम ने अपने नये लोगो में पुराने रंगों लाल और नीले को बरकरार रखा है. जिंदल ने कहा, ‘‘हमारा लोगो संसद भवन से प्रेरित है. बाघ हमारा राष्ट्रीय पशु है और तीन बाघ का विचार अशोक चक्र से लिया गया है.''
दिल्ली के पास 18 दिसंबर को होने वाली आईपीएल नीलामी के लिये 25 करोड़ रूपये की धनराशि है और जिंदल ने कहा कि टीम ने अपनी रणनीति तय कर ली है. उन्होंने कहा-
जिंदल ने कहा, ‘‘धवन की मौजूदगी से हमारे शीर्ष क्रम को ज्यादा मजबूती मिली है. हमारे पास जो युवा खिलाड़ी (पृथ्वी सॉ और ऋषभ पंत) हैं वे भारत की तरफ से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. कप्तान और कोच पिछले सीजन वाले ही रहेंगे.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)