IPL 2018: आर अश्विन के हाथ में दी गई किंग्स11 पंजाब की कमान

किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.6 करोड़ रुपये देकर जनवरी में हुए आइपीएल नीलामी में अश्विन को खरीदा था.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
i
null
null

advertisement

किंग्स इलेवन पंजाब ने भारतीय ऑफ स्पिनर आर. अश्विन को इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए अपनी टीम का कप्तान चुना है. अश्विन को कप्तान बनाए जाने की खबर वीरेंद्र सहवाग ने फेसबुक में लाइव चैट के दौरान दी.

31 साल के अश्विन को पंजाब फ्रेचाइजी ने 7.6 करोड़ रुपये देकर जनवरी में हुए IPL नीलामी में खरीदा था.

टीम ने किया आधिकारिक ऐलान

किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिये एक पोस्टर रिलीज करते हुए ट्वीट किया - हमारे पास नए 'किंग ऑफ नॉर्थ हैं' शेरों, हमारे नए कप्तान आर आश्विन का स्वागत कीजिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या कहा आश्विन ने...

अपने कप्तान बनाए जाने पर आर अश्विन ने कहा, ''मेरे लिए ये दबाव वाली बात नहीं है. इससे पहले मैं 21 साल की उम्र में अपने स्टेट की टीम की कप्तानी कर चुका हूं. मैं पहले भी ये भूमिका निभा चुका हूं. मुझे इस चुनौती को निभाने में मजा आएगा. मुझे इस जिम्मेदारी के मिलने पर गर्व हो रहा है और मुझे पूरा भरोसा है कि हम टीम के साथ मिलकर अच्छा करेंगे.''

वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से कहा गया है कि वह नई भूमिका में टीम को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे. वह आईपीएल में पहले भी दो बार टाइटल जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं. ऐसे में अब वह पंजाब के साथ जुड़कर तीसरी बार इस टाइटल को अपने नाम के साथ जोड़ना चाहेंगे. पिछले सीजन में पंजाब टीम के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल थे.

रविचंद्रन अश्विन साल 2015 तक चेन्नई सुपरकिंग्स टीम का हिस्सा थे. इसके बाद वो राइजिंग पुणे सुपरजाइंट टीम के लिए खेले. 2017 में चोट की वजह से वो पूरे आइपीएल सीजन से बाहर रहे थे.

बता दें कि अश्विन के साथ इस टीम में युवराज सिंह, डेविड मिलर और क्रिस गेल जैसे धुरंधर खिलाड़ी भी शामिल हैं. जब अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल ने नीलामी में खरीदा, तभी से उनके कप्तान बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे थे. आईपीएल की शुरुआत 7 अप्रैल को हो रही है, जबकि सीजन का आखिरी मैच 27 मई को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें - कौन हैं विजय शंकर? क्यों कोहली उन्हें पांड्या का बैकअप मानते हैं?

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके.छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT