advertisement
5 अप्रैल की रात 9 बजे देशभर में लोगों ने पीएम के कहने पर 9 मिनट के लिए लाइट बंद कर दीये और मोमबत्तियां जलाईं. हालांकि, कुछ लोग इस दौरान पटाखे जलाने लग गए, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हुई. क्रिकेटर इरफान पठान ने भी जब पटाखों की आलोचना की तो ट्रोलर्स उनपर बरस पड़े.
इरफान ने एक ट्वीट में लिखा, "सब अच्छा था, फिर लोगों ने पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए." इस ट्वीट के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स उनपर बरस पड़े. कुछ ने धर्म को लेकर भी उनपर आपत्तिजनक टिप्पणी की.
लेकिन इरफान ट्रोलर्स पर भड़के नहीं. उन्होंने ह्यूमरस तरीके से सभी को जवाब दिया.
कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए इरफान खान आगे आए हैं. भाई युसूफ के साथ मिलकर इरफान ने मास्कर और राशन जरूरतमंदों में बांटा.
कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए पीएम ने देशवासियों से 9 मिनट के लिए दिये-मोमबत्ती जलाने के लिए कहा था. पीएम की इस अपील के लिए पूरा देश साथ आया, लेकिन कुछ लोगों के पटाखे जलाने इसका महत्व कम हो गया.
इरफान के अलावा, सोनम कपूर और सुशांत सिंह ने भी लोगों के पटाखे जलाने पर सवाल उठाए थे. सोनम कपूर ने ट्विटर पर लिखा कि पटाखे जलाने से जानवरों को परेशानी हो रही है.
सुशांत ने ट्विट पर लिखा, “12 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमिक हैं. आप पटाखे जलाकर, तेज म्यूजिक बजाकर क्या सेलिब्रेट कर रहे हैं?”
देश में कोरोना के कुल 4067 पहुंच गए हैं. इस वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित है, जहां केस 750 पार कर गए हैं. देश में अब तक 109 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना वायरस महामारी से दुनिया भर में अब तक हुई मौतों का आंकड़ा 70,000 तक पहुंचने वाला है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)