Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20197वें सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने ईशांत

7वें सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने ईशांत

विकेट लेने के मामले में ईशांत शर्मा से आगे भारतीय तेज गेंदबाजों में अब केवल कपिल देव और जहीर खान ही हैं

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
प्रतीकात्मक फोटो
i
प्रतीकात्मक फोटो
(फोटो:Twitter)

advertisement

ईशांत शर्मा ने बर्मिंघम टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 51 रन देकर 5 विकेट लिए. अब 244 विकेट के साथ ईशांत भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में सातवें नंबर पर आ गए हैं. ईशांत ने इस मैच में बीएस चंद्रशेखर के 242 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ा है.

लेकिन कमजोर है ईशांत का रिकॉर्ड...

ताजा टेस्ट ईशांत शर्मा का 83 वां टेस्टमैच है. क्रिकबज के मुताबिक अभी तक 98 खिलाड़ियों ने 83 या इससे ज्यादा टेस्ट खेले हैं. इनमें से 25 मुख्यत: बॉलर हैं. इनमें जैक कॉलिस और गैरी सोबर्स जैसे ऑलराउंडर शामिल नहीं हैं.

अगर इन सभी के 83 टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड निकालें तो विकेट लेने के मामले में ईशांत सबसे नीचे आते हैं. उन्होंने 244 विकेट लिए हैं. उनके ठीक आगे आने वाले डेनियल वेट्टोरी ने 83 टेस्ट मैचों में 257 विकेट लिए थे. 20 गेंदबाजों ने अपने 83 टेस्ट मैचों में 300 से ज्यादा विकेट लिए हैं. इनमें से 10 ने 350 से ज्यादा विकेट और 3 ने 400 से ज्यादा विकेट लिए हैं.
ईशांत शर्मा ने अपने 83 मैचों के टेस्ट करियर में आठवीं बार एक पारी में 5 विकेट लिए हैं.
(फोटो: एपी)ईशांत शर्मा
तेज गेंदबाजों में अब कपिल देव (434 विकेट) और जहीर खान (311 विकेट) ही इशांत शर्मा से आगे हैं.

ये हैं भारत के लीडिंग विकेट टेकर

  1. अनिल कुंबले (619 विकेट)
  2. कपिल देव (434 विकेट)
  3. हरभजन सिंह (417 विकेट)
  4. रविचंद्रन अश्विन (323 विकेट)
  5. जहीर खान (311 विकेट)
  6. बिशन सिंह बेदी (266 विकेट)
  7. ईशांत शर्मा (244 विकेट)

ईशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में महज 180 रन पर ढेर कर दिया. इस तरह भारत को जीत के लिए 194 रन का लक्ष्य मिला. बता दें कि जवाबी पारी में भारत 5 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना चुका है.

ईशांत शर्मा ने 31 वें ओवर में तीन बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने दूसरी गेंद पर बेयरस्टो, चौथी गेंद पर बेन स्टोक्स और आखिरी गेंद पर बटलर को आउट किया. इस मैच में इशांत ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Aug 2018,09:02 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT