advertisement
ईशांत शर्मा ने बर्मिंघम टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 51 रन देकर 5 विकेट लिए. अब 244 विकेट के साथ ईशांत भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में सातवें नंबर पर आ गए हैं. ईशांत ने इस मैच में बीएस चंद्रशेखर के 242 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ा है.
ताजा टेस्ट ईशांत शर्मा का 83 वां टेस्टमैच है. क्रिकबज के मुताबिक अभी तक 98 खिलाड़ियों ने 83 या इससे ज्यादा टेस्ट खेले हैं. इनमें से 25 मुख्यत: बॉलर हैं. इनमें जैक कॉलिस और गैरी सोबर्स जैसे ऑलराउंडर शामिल नहीं हैं.
ईशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में महज 180 रन पर ढेर कर दिया. इस तरह भारत को जीत के लिए 194 रन का लक्ष्य मिला. बता दें कि जवाबी पारी में भारत 5 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना चुका है.
ईशांत शर्मा ने 31 वें ओवर में तीन बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने दूसरी गेंद पर बेयरस्टो, चौथी गेंद पर बेन स्टोक्स और आखिरी गेंद पर बटलर को आउट किया. इस मैच में इशांत ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)