Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जीत के हीरो बने जसप्रीत बुमराह, लेकिन सैनी ने बदली मैच की किस्मत

जीत के हीरो बने जसप्रीत बुमराह, लेकिन सैनी ने बदली मैच की किस्मत

भारत के गेंदबाजों ने आखिरी 3 मैचों में खेल का रुख पूरी तरह बदल दिया

सुमित सुन्द्रियाल
क्रिकेट
Updated:
जसप्रीत बुमराह ने तो अपनी धार दिखाई, लेकिन नवदीप सैनी ने मैच का रुख बदल दिया
i
जसप्रीत बुमराह ने तो अपनी धार दिखाई, लेकिन नवदीप सैनी ने मैच का रुख बदल दिया
(फोटोः AP)

advertisement

पहले हैमिल्टन, फिर वेलिंग्टन और अब माउंट माउंगानुई. लगातार 3 टी20 मैच, लगातार 3 जीत और हर बार जीत के हीरो बने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज. ये तीनों ही मैच ऐसे रहे जिसमें न्यूजीलैंड अच्छी स्थिति में था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों की समझदारी भरी बॉलिंग के चलते कीवी बल्लेबाज टीम को जीत के पार नहीं पहुंचा पाए.

हालांकि हैमिल्टन और वेलिंग्टन की तुलना में भारतीय गेंदबाजों ने माउंट माउंगानुई में पहले ही बेहतरीन शुरुआत कर न्यूजीलैंड को दबाव में डाल दिया था. इसके बावजूद टिम सेइफर्ट ने और रॉस टेलर के हमलावर रुख ने न्यूजीलैंड की उम्मीदों को न सिर्फ जिंदा रखा बल्कि भारत को बैकफुट पर धकेल दिया.

लेकिन एक बार फिर न्यूजीलैंड के सेट बल्लेबाज टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए और उसमें जितनी गलती उनकी थी, उतना ही कमाल भारतीय गेंदबाजों का भी था. एक बार फिर टीम के सबसे कम अनुभवी गेंदबाज नवदीप सैनी ने अपने ओवर से मैच का रुख बदल दिया.

रफ्तार के साथ समझदार सैनी

9वें ओवर तक भारत मजबूत स्थिति में था, लेकिन 10वें ओवर में मैच का रुख बदल गया. टिम सेइफर्ट और रॉस टेलर ने शिवम दुबे के ओवर में 34 रन जड़ दिए. अब स्थिति बदल गई थी. 12 ओवर तक न्यूजीलैंड 113 रन बना चुका था और उसे जीत के लिए 48 गेंद में 51 रन की जरूरत थी. हाथ में थे 7 विकेट.

लेकिन पिछले 2 मैचों में अगर कोई कुछ समझ पाया तो वो ये कि न तो भारतीय टीम आसानी से हार मानने वाली है और मजबूत स्थिति में होकर भी न्यूजीलैंड पर दबाव में है.

भारतीय टीम को विकेट की सख्त जरूरत थी और पहली बार भारतीय टीम की कप्तान कर रहे केएल राहुल के पास कई विकल्प थे. उन्होंने चुना नवदीप सैनी को. सैनी ने हाल के दिनों में अपनी रफ्तार के साथ ही अपनी समझदारी भरी गेंदबाजी के लिए भी पहचान बनाई है. वही इस बार भी हुआ.

सैनी ने 13वें ओवर में एक शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद डाली, लेकिन गेंद ज्यादा उछली नहीं और सेइफर्ट उसकी उछाल से चकमा खा गए. गेंद को पुल करने की कोशिश में वो मिडविकेट पर खड़े संजू सैमसन को आसान कैच दे बैठे. 
नवदीप सैनी ने न्यूजीलैंड के दोनों बड़े बल्लेबाजों को आउट किया(फोटोः AP)

50 रन बना चुके सेइफर्ट टीम को जीत के करीब ले जा रहे थे, लेकिन सैनी ने इस विकेट को निकालकर बड़ी साझेदारी को तोड़ दिया. यहां से मैच भारत के पक्ष में झुकना शुरू हो गया.

लेकिन मैच यहीं खत्म नहीं हुआ था. रॉस टेलर अभी भी क्रीज पर थे और अर्धशतक पूरा कर चुके थे. इसलिए न्यूजीलैंड के उम्मीदें अभी बाकी थीं.

एक बार फिर रॉस टेलर टीम को जीत नहीं दिला सके. बीच में रोड़ा बने सैनी. 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर सैनी ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली. उस वक्त तक टेलर पहले ही लेग स्टंप पर अपने लिए जगह बना चुके थे, लेकिन गेंद तक पहुंचने की कोशिश में उनके बल्ले का बाहरी किनारा लगा और राहुल ने आसान कैच पकड़ लिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आखिर दिखा बुमराह का असली रूप

चोट के बाद जसप्रीत बुमराह ने जनवरी में वापसी की थी. हालांकि वो चोट से वापसी के बाद भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन वो धार जिसके लिए दुनिया भर में उनका खौफ पैदा हुआ, वो कुछ नदारद था. इस मैच ने वो कसर भी पूरी कर दी.

बुमराह ने अपने पहले ही स्पैल से मैच पर पकड़ बना ली थी. मैच में दूसरा ओवर कराने आए बुमराह ने धमाकेदार ओपनर मार्टिन गप्टिल को LBW आउट कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. खास बात ये रही कि बुमराह ने इस ओवर को मेडन निकाल दिया. ये बुमराह के टी20 करियर का सातवां मेडन ओवर था, जो इस फॉर्मेट में नया रिकॉर्ड है.

इसके बाद जब 13वें ओवर में सैनी ने सेइफर्ट को पवेलियन भेजा, तो बुमराह एक बार फिर गेंदबाजी के लिए लौटे. सिचुएशन के हिसाब बुमराह का ओवर बेहद अहम था. न्यूजीलैंड के पास 6 विकेट अभी भी बाकी थे.

जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आए(फोटोः AP)
14वां ओवर कराने आए जसप्रीत बुमराह ने अपने सबसे बड़े और खतरनाक हथियार का इस्तेमाल किया. पिछले ओवर में ही क्रीज पर उतरे डैरिल मिचेल को बुमराह ने टेक्स्ट बुक यॉर्कर से निशाना बनाया. मिचेल के स्टंप उखड़ गए और भारत को 5वां विकेट मिल गया.

इसके बाद तो बस औपचारिकता बाकी थी. बुमराह ने एक बार फिर मिसाइल जैसे अचूक निशाने के साथ यॉर्कर डाली और टिम साउदी का विकेट गिर गया. बुमराह ने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन दिए और 3 विकेट निकाले, जो टीम की जीत की बुनियाद बने और मैन ऑफ द मैच बने.

वेलिंग्टन में आखिरी ओवर के हीरे रहे शार्दुल ठाकुर ने यहां भी अपना असर दिखाया. 17वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने मिचेल सैंटनर (6) और स्कॉट कुगेलियन (0) का विकेट हासिल किया और सिर्फ 4 रन दिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Feb 2020,07:18 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT