advertisement
साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले पीठ की समस्या के कारण टीम से बाहर गए भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वापसी की शुरुआत कर दी है. वह हल्की रनिंग और वॉर्म अप एक्सरसाइज कर रहे हैं. दिवाली के बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी में नितिन पटेल की देखरेख में बुमराह की चोट को परखा जाएगा.
इस मामले से संबंध रखने वाले एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि ब्रिटेन में डॉक्टर बुमराह में हो रहे सुधार से काफी खुश थे और अब पीठ को सर्जरी की जरूरत नहीं है.
सूत्र ने बताया,
सूत्र से जब पूछा गया कि जब पीठ की समस्या अपने आप ठीक हो रही है तो उन्हें ग्रेट ब्रिटेन क्यों भेजा गया? इस पर उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन बुमराह को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता था.
उन्होंने कहा, "टीम प्रबंधन को लगा था कि उनके साथ जोखिम लेने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि न्यूजीलैंड दौरा भी है और अगले साल टी-20 विश्व कप भी है. ऐसे में उनका सौ फीसदी फिट होना जरूरी है."
बुमराह की चोट के कारण ही उन्हें नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 और टेस्ट सीरीज में भी शामिल नहीं किया गया. हालांकि बुमराह की गैरहाजिरी में मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और उमेश यादव ने भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी की कमान अच्छे से संभाली और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)