advertisement
जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में हैट्रिक समेत 6 विकेट लिए हैं. बुमराह ने अपनी हैट्रिक का श्रेय कप्तान विरोट कोहली को भी दिया है. दरअसल हैट्रिक में तीसरे विकेट के लिए कोहली ने चेस के खिलाफ रिव्यू लिया था, जो सही निकला.
वहीं बल्लेबाज हनुमा विहारी ने अपने करियर का पहला शतक पिता को समर्पित किया. विहारी ने पहली पारी में 111 रन बनाए और भारत को 416 तक पहुंचाया. विहारी आउट होने वाले आखिरी खिलाड़ी थे.
बुमराह ने हैट्रिक के दौरान पहले ड्वेन ब्रावो को सेकंड स्लिप पर कैच कराया. इसके बाद उन्होंने ब्रूक्स को एलबीडब्ल्यू आउट किया. ब्रुक्स ने इसके खिलाफ रिव्यू भी लिया था. लेकिन अंपायर के फैसले को बरकरार रखा गया.
दिन का खेल खत्म होने के बाद बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया गया है. इसमें कोहली बुमराह से सवाल करते नजर आते हैं. कोहली पूछते हैं, जैसा कि हम जानते हैं बुमराह ने 6 विकेट लिए. लेकिन टेस्ट हैट्रिक लेकर आपको कैसा लग रहा है. जवाब में बुमराह कहते हैं-
बता दें टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले बुमराह तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले इरफान पठान और हरभजन सिंह यह कारनामा कर चुके हैं.
दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विहारी ने करियर का अपना पहला शतक लगाया. विहारी पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शतक से चूक गए थे.
इस बार शतक लगाने वाले विहारी ने एक खास वजह से अपने पिता को ये शतक समर्पित किया.
बता दें हनुमा विहारी ने भारत की पहली पारी में 111 रन बनाए थे. उन्होंने ईशांत शर्मा के साथ मिलकर एक अच्छी साझेदारी भी की. ईशांत ने भी इस मैच में अपने करियर का पहला अर्धशतक मारा.
पढ़ें ये भी: खेलों में भारत का परचम: शूटिंग, शॉटपुट और फुटबाल में दिखाया दम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)