Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बुमराह की मां का इमोशनल वीडियो-बेटे को पहली बार खेलते देख रो पड़ीं

बुमराह की मां का इमोशनल वीडियो-बेटे को पहली बार खेलते देख रो पड़ीं

जसप्रीत बुमराह की मां ने सुनाई संघर्ष की कहानी, कहा- बुमराह पांच साल के थे तो पति का निधन हो गया

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
जसप्रीत बुमराह दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में शुमार किए जाते हैं 
i
जसप्रीत बुमराह दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में शुमार किए जाते हैं 
( फोटो: REUTERS)

advertisement

अपनी घातक बॉलिंग की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले इंडियन पेसर जसप्रीत बुमराह की मां बेटे के साथ अपने संघर्ष को याद करते हुए रो पड़ीं. मुंबई इंडियंस ने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें बुमराह अपनी मां के पास बैठे हैं और वह अपने पुराने दिनों को याद कर रही हैं.

लंदन के स्पोर्ट्स बिजनेस समिट में मुंबई इंडियन की ओनर नीता अंबानी ने बुमराह का वीडियो दिखाया. इसके बाद उन्होंने कहा कि टैलेंट कहीं से भी आ सकता है और कामयाबी की बुलंदियों को छू सकता है. आज मैं मुंबई इंडियंस की ओर से तलाशी गई एक लड़के की प्रतिभा के बारे में बता रही हूं. कैसे इस लड़के की जिंदगी बदल गई.

वीडियो में जसप्रीत की मां दलजीत को दिखाया गया है. वह कहती हैं जसप्रीत पांच साल का था तभी मेरे पति का निधन हो गया. इस बीच जसप्रीत बोल पड़ते हैं-

हमारी कुछ भी खरीदने की हैसियत नहीं रह गई थी. मेरे पास एक जोड़ी जूते और दो टी-शर्ट्स थीं. उन्हीं को मैं बार-बार पहनता था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

‘संघर्ष आपको मजबूत बनाता है’

बुमराह कहते हैं बचपन में आप सुनते हैं कि इस तरह की चीज आपका जिंदगी में होती है. कुछ लोग आते हैं. आपका खेल देखते हैं और आपको चुन लेते हैं. मेरे साथ वाकई ऐसा ही हुआ.बुमराह की मां दलजीत ने कहा जब जसप्रीत पहली बार आईपीएल खेलने के लिए मैदान में उतरे तो मेरे आंखों से आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे. उसने मुझे वित्तीय और शारीरिक कठिनाइयों दोनों से जूझते देखा है.

बुमराह ने कहा “बचपन के संघर्षों ने उन्हें मजबूत बना दिया. मुश्किल भरे दिन आपको मजबूत बना देते हैं.” बुमराह फिलहाल चोट से उबर गए हैं और इस वक्त स्पेशलिस्ट डॉक्टर से सलाह-मशविरा के लिए ब्रिटेन में हैं. भारत का घरेलू मैदान में साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट मैच चल रहा है.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Oct 2019,10:47 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT