advertisement
सितंबर 2023 में पाकिस्तान में एशिया कप (Asia Cup) होना है, लेकिन भारत सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान न जाने और न्यूट्रल वेन्यू पर मैच कराए जाने की इच्छा जाहिर कर चुका है. इसके जवाब में पाकिस्तान की तरफ से भी कई बयान आए हैं जिनमें कहा गया है कि यदि भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करता तो उनकी टीम इसी साल होने वाले विश्व कप के लिए भारत नहीं आएगी. इस बयानबाजी में अब एक नया नाम जुड़ गया है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद के एक बयान ने सबको हैरान कर दिया.
नादिर अली पोडकास्ट के एक एपिसोड में, मियांदाद ने भारत के पाकिस्तान में एशिया कप खेलने से इनकार करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा,
2008 के भयानक मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद से भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने क्रिकेट संबंध तोड़ दिए हैं. दोनों देशों के बीच द्वीपक्षीय दौरे नहीं होते. पाकिस्तानी क्रिकेटरों को आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं है. साथ ही भारत-पाकिस्तान की टीमें केवल आईसीसी आयोजनों और एशिया कप के दौरान ही आमने-सामने आ पाती हैं.
2019 के फरवरी में जब भारत दुखद पुलवामा हमलों से आहत था, तो कई लोग चाहते थे कि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपने विश्व कप मैच का बहिष्कार करे, लेकिन अंत में भारत ने खेलने का फैसला किया था.
इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और खिलाड़ी इमरान खान, ने बीसीसीआई पर 'अहंकारी' होने का आरोप लगाया था.
इमरान ने कहा, "पाकिस्तान और भारत के बीच का संबंध दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण मामला है, भारत जिस तरह से अब क्रिकेट की दुनिया में एक महाशक्ति के रूप में व्यवहार करता है, उसमें बहुत अहंकार है"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)