advertisement
पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव ने गुरुवार को कहा कि वे खिलाड़ी जो नियमित तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं और अगर उन्हें लगता है कि उनके लिए अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर बहुत व्यस्त है तो वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को छोड़ कर सकते हैं.
कपिल ने गुरुवार 27 फरवरी को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान बाद मीडिया से बात करते हुए कहा,
उन्होंने कहा कि जब खिलाड़ी अपने देश के लिए खेल रहे होते हैं तो उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ देने की जरूरत होती है और इससे समझौता नहीं करना चाहिए क्योंकि वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने में बहुत अधिक ऊर्जा लगाते हैं.
पूर्व कप्तान ने हालांकि इस बात पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि क्या उन्होंने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड से मिली हार या फिर वनडे सीरीज के दौरान भारतीय खिलाड़ियों में किसी भी तरह के थकान के संकेत देखे थे.
कपिल ने कहा, "मुझे नहीं पता. टीवी देखना और बयान देना मेरे लिए बहुत मुश्किल और अनुचित है."
16 साल के अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में भारत के लिए 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेलने वाले पूर्व कप्तान ने कहा कि जब वे खेलते थे तो उन्हें भी थकान महसूस होती थी.
कपिल ने कहा,
अपनी कप्तानी में भारत को पहला विश्व कप जिताने वाले कपिल ने कहा, "यह एक बहुत ही भावनात्मक चीज है. आपका मन और आपका दिमाग उसी तरह काम करता है. प्रदर्शन आपको बहुत हल्का और खुश करते हैं."
भारतीय टीम करीब डेढ़ महीने के न्यूजीलैंड दौरे के बाद मार्च में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगी, जिसके बाद आईपीएल का 13वां सीजन शुरू हो जाएगा.
(इनपुटः IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)