advertisement
पूर्व क्रिकेटर कपिल देव दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं. 61 साल के कपिल देव को सीने में दर्द की शिकायत के बाद फोर्टिस एस्कॉर्ट्स लाया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल देव को हार्ट अटैक आया था.
दिल्ली के ओखला स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट्स ने बताया है कि 23 अक्टूबर की रात 1 बजे कपिल देव सीने में दर्द की शिकायत लेकर इमरजेंसी डिपार्टमेंट पहुंचे थे. अस्पताल ने कहा कि आधी रात में ही एक इमरजेंसी कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की गई.
क्रिकेट कमंटेटर हर्षा भोगले ने ट्विटर पर इस खबर की जानकारी देते हुए उनके जल्द ठीक होने की कामना की है.
कपिल देव भारत के पहले कैप्टन हैं जिसकी कैप्टनशिप में भारत ने 1983 में वर्ल्ड कप जीता था. कपिल की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने ऐसा इतिहास रचा जिसे लोग आज भी याद करते हैं. ऑलराउंडर कपिल ने 1978 से लेकर 1994 तक भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेला. उनकी गिनती दुनिया के बड़े खिलाड़ियों में होती है.
कपिल देव ने अपने करियर में 131 टेस्ट मैच खेले, जिसमें पांच हजार से अधिक रन बनाए और और 434 विकेट भी लिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)