advertisement
कपिल देव के नेतृत्व वाली क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी को शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम का नया कोच चुनने की जिम्मेदारी दे दी गई. नए कोच के लिए मिड अगस्त में इंटरव्यू हो सकते हैं. भारतीय क्रिकेट का प्रबंधन संभालने वाली कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (COA) ने नई दिल्ली में यह फैसला लिया.
कपिल के अलावा समिति में भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी और पुरुष टीम के पूर्व कोच अंशुमान गायकवाड़ शामिल हैं. सीओए प्रमुख विनोद राय ने बैठक के बाद कहा ,‘‘ये तीनों पुरुष टीम के कोच का चयन करेंगे. यह एडहॉक कमेटी नहीं हैं. उम्मीदवारों के इंटरव्यू अगस्त के मध्य में लिए जाएंगे.
निवर्तमान कोच रवि शास्त्री को वेस्टइंडीज दौरे के अंत तक कार्यकाल में विस्तार दिया गया है.सीओए क्रिकेट सलाहकार समिति के मूल सदस्यों सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण के हितों के टकराव के मसले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहा है.दोनों को कमेंट्री समेत क्रिकेट में अपनी विभिन्न भूमिकाओं में से एक का चयन करने को कहा गया है .
सीएसी को ही मुख्य कोच चुनने का अधिकार है लेकिन गांगुली, लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर के भविष्य को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है . कपिल देव की अगुवाई वाली समिति कोच का चयन करेगी. राय ने कहा ,‘यह समिति कोच की चयन प्रक्रिया के लिये ही बनाई गई है.
वर्तमान सहयोगी स्टाफ में मुख्य कोच रवि शास्त्री , गेंदबाजी कोच भरत अरुण, बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ और फील्डिंग कोच आर श्रीधर हैं. उनका कार्यकाल विश्व कप के बाद 45 दिन के लिए बढ़ाया गया है. इस तरह से तीन अगस्त से तीन सितंबर तक चलने वाले वेस्टइंडीज दौरे में टीम के साथ बने रहेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)