IPL के वक्त नहीं होना चाहिए कोई इंटरनेशनल मैच: पीटरसन

पीटरसन का यह बयान खासतौर पर दक्षिण अफ्रीका की तरफ इशारा है

आईएएनएस
क्रिकेट
Published:
केविन पीटरसन
i
केविन पीटरसन
(फाइल फोटो: IANS)

advertisement

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान दुनियाभर के क्रिकेट बोर्डों को किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन नहीं करना चाहिए क्योंकि आईपीएल सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है.

पीटरसन का यह बयान खासतौर पर दक्षिण अफ्रीका की तरफ इशारा है क्योंकि नौ अप्रैल से आईपीएल 2021 की शुरुआत होने जा ही है और दक्षिण अफ्रीकी टीम इस समय पाकिस्तान के साथ अपने घर में सीमित ओवरों की सीरीज खेल रही है.

दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ियों कगीसो रबाडा, एनरिक नार्जे (दोनों दिल्ली कैपिटल्स), क्विंटन डी कॉक (मुंबई इंडियंस), डेविड मिलर (राजस्थान रॉयल्स) और लुंगी एनगिडी (चेन्नई सुपर किंग्स) को आईपीएल 2021 में खेलना है.

पीटरसन ने ट्विटर पर लिखा, " दुनिया के क्रिकेट बोर्ड्स को यह समझना चाहिए कि आईपीएल सबसे बड़ा शो है. इस दौरान कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं होना चाहिए."

नौ अप्रैल से आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत हो रही है. लीग में पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई में खेला जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT