Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019KKR Vs DC: मैच के दौरान अश्विन की टिम साउदी और मॉर्गन से हुई जमकर बहस

KKR Vs DC: मैच के दौरान अश्विन की टिम साउदी और मॉर्गन से हुई जमकर बहस

यह मामला KKR के खिलाफ बैटिंग के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की पारी के आखिरी ओवर में हुआ

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>अश्विन और टिम साउथी के बीच तीखी नोकझोंक</p></div>
i

अश्विन और टिम साउथी के बीच तीखी नोकझोंक

Photo -The quint

advertisement

कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मैच के दौरान रविचंद्रन अश्विन(Ravichandran Ashwin) और टिम साउदी के बीच तीखी नोकझोंक हुई. ऐसे में दिनेश कार्तिक ने बीच-बचाव किया और अश्विन को पवेलियन की तरफ भेजा. केकेआर के गेंदबाजों ने डीसी को 127/9 के लक्ष्य पर रोका. जिसमें सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन और वेंकटेश अय्यर ने दो-दो विकेट लिए.

कोलकाता नाईट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच पारी के अंतिम ओवर के दौरान, रविचंद्रन अश्विन ने आउट होने के बाद टिम साउदी के साथ शब्दों का आदान-प्रदान किया. बाद में, केकेआर के कप्तान, इयोन मॉर्गन भी इस शब्दों के वॉर में शामिल हो गए. इसके बाद दिनेश कार्तिक ने दोनों खिलाडियों को अलग-अलग किया. इस दौरान दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत और कार्तिक के बीच भी मामले को शांत करने के लिए कुछ बात हुई. अश्विन नौ रन बनाने के बाद आउट हुए. देखें ये वीडियो-

इस मामले को लेकर फैंस ने भी जमकर किए ट्वीट

एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, अश्विन हमेशा से ऐसा ही है इसलिए विराट से चिढ़ता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या था मामला

मामला 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर लिए गए रन से जुड़ा था. गेंद पर थ्रो पंत की बाजू पर लगा था और दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने दो रन ले लिए थे. केकेआर की टीम इससे नाराज दिखी थी. उनके हिसाब से दूसरा रन लेना फेयर प्ले नहीं था. दो रन की वजह से ही आखिरी ओवर में पहली गेंद पर अश्विन स्ट्राइक पर आए थे और फिर वे आउट हो गए. इसी को लेकर साउदी और अश्विन को लेकर मैदान पर बहस हो गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT