Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लोकेश राहुल के नाम IPL में बने कई रिकार्ड, 2000 रन भी किए पूरे

लोकेश राहुल के नाम IPL में बने कई रिकार्ड, 2000 रन भी किए पूरे

राहुल ने बेंगलोर के गेंदबाजों की खूब पिटाई की, वह कप्तान की तरह शुरू से लेकर अंत तक टिके रहे.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
लोकेश राहुल पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं
i
लोकेश राहुल पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं
(फोटो: BCCI)

advertisement

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने गुरुवार को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ शतक लगा आईपीएल में कुछ रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. राहुल ने 69 गेंदों पर नाबाद 132 रन बनाए. यह स्कोर आईपीएल में किसी भी भारतीय द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है. इसी के साथ राहुल ने आईपीएल में अपने 2000 रन पूरे किए.

राहुल से पहले ऋषभ पंत के नाम यह रिकॉर्ड थाय पंत ने नाबाद 128 रन बनाए थे. राहुल का यह आईपीएल में दूसरा और टी-20 में चौथा शतक है. 

इसी के साथ राहुल आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. इस मामले में उन्होंने आठ साल के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा है. राहुल ने 60वीं पारी में 2000 रन पूरे किए जबकि सचिन ने इतने रन बनाने के लिए 63 पारियां ली थीं.

लोकेश राहुल (नाबाद 132) की बेहतरीन पारी के द्वारा किंग्स इलेवन पंजाब ने गुरुवार को आईपीएल के 13वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 206 रन बनाए. इस लक्ष्य का पंजाब के गेंदबाजों ने बेंगलोर के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के सामने सफलता पूर्वक बचाव किया और 97 रनों से मैच जीता. बेंगलोर की टीम 207 रनों के लक्ष्य के सामने 17 ओवरों में 109 रनों पर ढेर हो गई. वह राहुल के निजी स्कोर की भी बराबरी नहीं कर सकी.

राहुल ने बेंगलोर के गेंदबाजों की खूब पिटाई की, वह कप्तान की तरह शुरू से लेकर अंत तक टिके रहे. कोहली ने राहुल के दौ कैच छोड़े, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा, क्योंकि 19वें ओवर में राहुल ने डेल स्टेन पर तीन छक्के और दो चौके मारे। 20वें ओवर में भी राहुल ने 10 रन बटोरे. इन्हीं रनों के दम पर पंजाब ने 206 रन बनाए.

ये भी पढ़ें- KXIP Vs RCB: पंजाब की बेंगलुरु पर बड़ी जीत, 97 रन से हराया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT