advertisement
केएल राहुल (Kl Rahul) ने केकेआर (KKR) के खिलाफ इस सीजन में अपने 500 रन पूरे किये. केएल राहुल ने एक शानदार रिकॉर्ड अब अपने नाम किया है क्योंकि ये लगातार पांचवा सीजन है जब केएल राहुल ने 500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. ऐसा करने वाले केएल राहुल पहले भारतीय बल्लेबाज बैं उनके अलावा आज तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया है. इससे पहले केएल राहुल पंजाब किंग्स के लिए खेलते थे और इस बार वो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए कप्तानी कर रहे हैं.
केएल राहुल ने 2013 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था और 5 मैच खेलकर मात्र 20 रन बनाए थे. लेकिन 2018 के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. IPL2022 में अब तक केएल राहुल ने 14 मैच खेले हैं और 537 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने 2 शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं.
केएल राहुल ने पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेतले हुए शानदार प्रदर्शन किया था और 13 मैचों में 626 रन बनाए थे. इस सीजन में उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए थे और 98 रन उनका सर्वाधिक स्कोर था.
केएल राहुल ने 2020 के आईपीएल सीजन में 14 मैच खेलकर 670 रन बनाए थे. उन्होंने ये रन बनाने के लिए 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए थे. इस सीजन में उनका 132 सर्वाधिक स्कोर रहा था. और केएल राहुल ने 2020 में 58 चौके और 23 छक्के लगाए थे.
2019 के आईपीएल सीजन में केएलर राहुल ने 14 मैच खेलकर 593 रन बनाए थे. इस सीजन में उन्होंने एक शतक और 6 अर्धशतक लगाए थे. उनका सर्वाधिक स्कोर 100 रन था. जबकि उन्होंने इस सीजन में 49 चौके और 25 छक्के लगाए थे.
इस सीजन में केएल राहुल ने 14 मैचों में 659 रन बनाए थे. और उनका सर्वाधिक स्कोर 95 रन रहा था. 2018 के सीजन में केएल राहुल ने 6 अर्धशतक लगाए थे. ये पहला सीजन था जब उन्होंने 500 रनों का आंकड़ा एक सीजन में पार किया था. इस सीजन में उन्होंने 66 चौके और 32 छक्के लगाए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)