advertisement
ऑकलैंड के ईडन पार्क में एक बार फिर भारत ने न्यूजीलैंड को टी20 मुकाबले में हरा दिया. सीरीज के दूसरे मैच में रविवार 26 जनवरी को टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया. एक बार फिर जीत के हीरो केएल राहुल और श्रेयस अय्यर रहे, जिनके बीच तीसरे विकेट के लिए हुए 86 रनों की साझेदारी की मदद से भारत ने आसानी से मैच अपने नाम किया.
मैच में 57 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस दौरान राहुल ने कहा कि इस मैच के दौरान उन्हें अपने रुख में बदलाव करना पड़ा क्योंकि पिच धीमी थी.
राहुल ने कहा कि उन्हें अपने खेल में कुछ बदलाव करना पड़ा क्योंकि पहले मैच की तुलना में यह पिच अलग थी.
उन्होंने कहा,
सीमित ओवरों के क्रिकेट में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे राहुल ने कहा कि उन्होंने अपने शॉट चयन और खेल को पढ़ने की क्षमता में सुधार किया है. यही कारण है कि राहुल ने लगातार अपनी पिछली 3 टी20 पारियों में 3 अर्धशतक जड़े हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हैमिल्टन में 29 जनवरी को खेला जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)