advertisement
IPL Final KKR VS SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. 73 मैचों में कई रोमांचक मुकाबलों और रिकॉर्ड संख्या में छक्कों के बाद, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई है. ऐसे में आज दोनों टीमें खिताबी मुकाबले को अपने नाम करने के लिए भिड़ेंगी.
KKR आईपीएल 2024 में सबसे संतुलित टीम रही है. मेंटर गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में केकेआर बाकी टीमों से आगे रही है. उसने न सिर्फ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया बल्कि क्वालीफायर 1 में हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट की आसान जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह भी पक्की की.
टीम के पास एक शानदार बल्लेबाजी यूनिट, खतरनाक और चतुर तेज गेंदबाज और दो स्पिनर हैं जो खेल का रुख पलट सकते हैं. अपने सर्वश्रेष्ठ दिन पर केकेआर अपराजेय है.
वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी टीम को आगे से लीड किया, जिसका असर टूर्नामेंट में साफ तौर पर देखने को मिला.
दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन पूरे आईपीएल सीजन काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. 14 मैचों में टीम को 8 को जीत, 5 हार और 1 ड्रॉ से संतोष करना पड़ा. हालांकि, हैदराबाद ने राजस्थान राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नॉकआउट में अच्छा खेल दिखाया और केकेआर के खिलाफ फाइनल में जगह बनाई.
यहां गौर करने वाली ये है कि SRH पिछले तीन सीजन में अंक तालिका में नीचे थी लेकिन पैट कमिंस और डैनियल विटोरी की जोड़ी ने टीम को पूरी तरह से बदल दिया है.
(फोटो: IPL/X)
(फोटो: KKR/X)
केकेआर इस सीजन में दो बार SRH से भिड़ चुकी है और उन्होंने दोनों गेम जीते हैं. पहला ईडन गार्डन्स में अंतिम ओवर तक रोमांचक मुकाबला खींचा था. दूसरा अहमदाबाद में आसान जीत थी. पैट कमिंस को उम्मीद होगी कि SRH किसी तरह इस सीजन में अपने तीसरे प्रयास में केकेआर को हराने में कामयाब रहे.
फाइनल मुकाबले की सबसे अच्छी बात यह है कि दोनों ओर से पूरी टीमें उपलब्ध होंगी. किसी भी खिलाड़ी को कोई चोट नहीं आई है, हर्षित राणा को उसके अत्यधिक जश्न के कारण प्रतिबंधित नहीं किया गया है और फिल साल्ट को छोड़कर विश्व कप से जुड़े अन्य सितारों ने अभी तक अपना नाम वापस नहीं लिया है. ऐसे में दर्शक एक सुपरहिट फाइनल मुकाबले की उम्मीद कर सकते हैं.
चेन्नई में रविवार (26 मई) को बादल छाए रहने की उम्मीद है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है/ बहुत हल्की बारिश की संभावना है लेकिन इससे मैच बाधित होने की संभावना नहीं है.
SRH: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार
इम्पैक्ट प्लेयर: टी नटराजन
KKR: रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लेयर: वैभव अरोड़ा या अनुकुल रॉय
हैदराबाद की तुलना में कोलकाता कहीं अधिक शानदार टीम है और उसके पास चेपॉक में गेंद टर्न होने की स्थिति में प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने के लिए बेहतर अनुकूल खिलाड़ी हैं. वहीं, SRH ने सीजन में जैसा खेल दिखाया है, वे कभी भी टूर्नामेंट में काफी खतरनाक हो सकते हैं. लेकिन इन सबके बीच हैदराबाद को भाग्य का भी साथ चाहिए, तभी वो केकेआर को हराकर खिताब जीत पाएंगे.
हालांकि, आईपीएल रिकॉर्ड को देखें तो क्वालीफायर 1 जीतने वाली टीम ने पिछले छह आईपीएल फाइनल (2018 से 2023) में से प्रत्येक में जीत हासिल की है. ऐसे में KKR का पलड़ा भारी नजर आता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)