advertisement
भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच खेले गए तीन मैचों के वनडे सीरीज को भारत ने 3-0 से अपने नाम कर लिया. सोमवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए आखिरी मैच में भारत को 13 रनों से जीत मिली.
इस मैच के दौरान बहुत कुछ खास हुआ, जैसे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा, दीपक चाहर ने पारी की पहली ही गेंद पर इनोसेंट कीया को जीवन दिया. वहीं, कुलदीप यादव ने एक ओवर में 7 गेंद डाल दिए.
क्रिकेट में शायद ही ऐसा कभी दिखने को मिला हो जब किसी गेंदबाज ने 7 गेंद डाले हों. स्पिनर कुलदीप यादव ने पारी की 32वीं ओवर में 7 गेंदे फेंकी. कमाल की बात है कि इसमें एक भी नो या वाइड गेंद नहीं थी. नियम के मुताबिक कोई भी गेंदबाज एक ओवर में 6 गेंद ही डाल सकता है, लेकिन यहां अंपायर की गलती की वजह से कुलदीप ने 7 गेंद डाल दिए.
इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने भारत को कड़ी टक्कर दी. एक समय ऐसा लग रहा था कि जिम्बाब्वे इस मैच को निकल लेगी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 289 रनों का स्कोर खड़ा किया. युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 130 रनों की पारी खेली.
290 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. टीम ने 7 स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया. जिम्बाब्वे की और से सिकंदर रजा ने टीम के जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा. रजा 95 गेंदों में 115 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर के शिकार हो गए. वह जीत से महज 15 रन पहले आउट हो गए और इस तरह जिम्बाब्वे को 13 रनों से हार झेलनी पड़ी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)