Home Sports Cricket IND vs WI: विशाखापत्तनम में कुलदीप का करिश्मा,दूसरी बार ली हैट्रिक
IND vs WI: विशाखापत्तनम में कुलदीप का करिश्मा,दूसरी बार ली हैट्रिक
कुलदीप यादव इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं.
क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
i
वनडे में 2 हैट्रिक लेने वाले कुलदीप पहले भारतीय गेंदबाज हैं.
(फोटोः AP)
✕
advertisement
कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम में दूसरे वनडे मैच में हैट्रिक ले ली. कुलदीप ने पारी के 33वें ओवर की आखिरी 3 गेंदों में ये हैट्रिक ली. वनडे में 2 हैट्रिक लेने वाले कुलदीप पहले भारतीय गेंदबाज हैं. कुलदीप ने इससे पहले 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक ली थी. वनडे में भारत की तरफ से ये पांचवी हैट्रिक है.
33वें ओवर की पहली गेंद पर जेसन होल्डर ने कुलदीप यादव पर लॉन्ग ऑन में एक शानदार छक्का जड़ा.
दूसरी गेंद पर कुलदीप ने गुगली में होल्डर को चकमा दिया और होल्डर कुछ नहीं कर पाए.
तीसरी गेंद पर होल्डर ने आसानी से एक रन लिया और स्ट्राइक पर आए शाई होप. होप अभी तक बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे.
चौथी गेंद पर होप ने कुलदीप को डीप मिडविकेट पर बड़ा शॉट मारा, लेकिन बाउंड्री पर विराट कोहली ने कमाल का कैच लिया. होप 78 रन बनाकर आउट हुए.
पांचवी गेंद पर होल्डर एक बार फिर गुगली नहीं पढ़ सके और उनका पैर हल्का से क्रीज से ऊपर उठा. विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने फुर्ती से स्टंपिंग कर दूसरा विकेट लिया. होल्डर ने 8 रन बनाए.
ओवर की छठी और कुलदीप की हैट्रिक गेंद पर कप्तान कोहली ने 2 स्लिप लगाई. सामने थे अल्जारी जोसेफ. कुलदीप की बाहर निकलती गेंद को अक्रॉस बैट लेग साइड में खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर दूसरी स्लिप में खड़े केदार जाधव के हाथों में चली गई और कुलदीप की हैट्रिक पूरी हुई.
कुलदीप क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 2 अंतरराष्ट्रीय हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं. हालांकि वनडे में कुलदीप से पहले वसीम अकरम (2), चमिंडा वास (2), लसिथ मलिंगा (3) और ट्रेंट बोल्ट (2) के नाम 2 या उससे ज्यादा हैट्रिक हैं.
कुलदीप इस साल हैट्रिक लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज हैं. वर्ल्ड कप 2019 में मोहम्मद शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी. वहीं जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ये कारनामा किया था. इसके बाद दीपक चाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर में हुए तीसरे टी20 मैच में इतिहास रचा था.