Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर भारत ने रचा इतिहास, चौथी बार बना चैंपियन

अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर भारत ने रचा इतिहास, चौथी बार बना चैंपियन

भारत ने इससे पहले 2000, 2008 और 2012 में विश्व कप पर कब्जा जमाया है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
टीम इंडिया ने जीता अंडर-19 वर्ल्ड कप
i
टीम इंडिया ने जीता अंडर-19 वर्ल्ड कप
(फोटो: @RaviShastriOfc)

advertisement

दोनों टीमों पर एक नजर

भारत : पृथ्वी शॉ (कप्तान), शुभमन गिल, आर्यन जुयाल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, हार्विक देसाई, मनजोत कालरा, कमलेश नागरकोटी, पंकज यादव, रियन पराग, ईशान पोरेल, हिमांशु राणा, अनूकुल रॉय, शिवम मावी, शिवा सिंह.

आस्ट्रेलिया : जेसन सांघा (कप्तान), विल सदरलैंड, जेवियर बार्टलेट, मैक्स ब्रयांट, जैक एडवडर्स, जैक इवांस, जैरोड फ्रीमैन, रयान हेडली, बैक्टर होल्ट, नाथन मैक्स्वीनी, जोनाथन मेरलो, ल्योड पोप, जेसन राल्सटन, परम उप्पल, आस्टिन वॉ.

अंडर-19 विश्व कप का फाइनल

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बे ओवल मैदान पर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मुकाबला चल रहा है. दोनों ही टीमें इस विश्वकप को तीन तीन बार घर ले जा चुकी हैं. भारत ने इससे पहले 2000, 2008 और 2012 में विश्व कप पर कब्जा जमाया है.

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

ऑस्ट्रेलिया: 110/3

23 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 110/3. परम उप्पल (28) और जोनाथन मेर्लो (20) के बीच 51 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

ऑस्ट्रेलिया: 121/3

26 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 121/3. परम उप्पल (31) और जोनाथन मेर्लो (33) के बीच 66 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

ऑस्ट्रेलिया: 132/3

28 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 132/3. परम उप्पल (34) और जोनाथन मेर्लो (38) के बीच 74 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिर चुका है. परम उप्पल 34 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. अनुकूल रॉय ने लिया विकेट. उप्पल और जोनाथन के बीच 75 की साझेदारी हो गई थी.

30 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 142/4.

जोनाथन मेर्लो की हाफ सेंचुरी

33 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 154/4.

53 रन बनाकर जोनाथन मेर्लो और 7 रन बनाकर नाथन मैक्स्वीनी (7) क्रीज पर हैं.

ड्रिंक्स ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 163/4

35 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 163/4

जोनाथन मेर्लो (54) और नाथन मैक्स्वीनी (13) क्रीज पर हैं.

दोनों के बीच 29 रन की साझेदारी

35 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 163/4(फोटो: http://www.espncricinfo.com)

37 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 170/4

37 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 170/4

जोनाथन मेर्लो (59) और नाथन मैक्स्वीनी (14) क्रीज पर हैं. दोनों के बीच 36 रन की साझेदारी हो चुकी है

ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका

ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट गिर चुके हैं. नाथन मैक्स्वीनी को 23 रन पर शिवा सिंह ने आउट किया.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 190/5

41 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 190/5

जोनाथन मेर्लो (65 रन) और विल सदरलैंड (5 रन) क्रीज पर हैं.

ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका

भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी की वजह से ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिर चुके हैं. शिवा सिंह ने विल सदरलैंड को पांच रन के स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया.

42 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 194/6

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 210/6

(फोटो: http://www.espncricinfo.com)

ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट गिरे

ऑस्ट्रेलिया के आठ विकेट गिर चुके हैं. जोनाथन मेर्लो के अलावा भारतीय गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कुछ खास टिक नहीं पाए.

ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका

215 रन पर ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा

बैक्टर होल्ट 13 रन बनाकर रन आउट

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

47 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 216/9

(फोटो: http://www.espncricinfo.com)

216 रन पर ऑस्ट्रेलिया ऑल आउट

अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत को जीत के लिए 217 रन का लक्ष्य मिला है. ऑस्ट्रेलिया के टीम 47.2 ओवर में 216 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की. पोरेल, शिवा , रॉय और नागरकोटी को मिले 2-2 विकेट मिले.

वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोनाथन मेर्लो ने बनाए सबसे ज्यादा 76 रन

(फोटो: http://www.espncricinfo.com)

टीम इंडिया: 12/0 (3 ओवर)

217 रन के लक्ष्य का पीछ करने टीम इंडिया की ओर से पृथ्वी और मनजोत क्रीज पर हैं. तीन ओवर हो चुके हैं और भारत का स्कोर 12 रन है.

बारिश के चलते मैच रुका

टीम इंडिया ने अपनी पारी की अच्छी शुरुआत की. लेकिन बल्लेबाजी के दौरान बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा है. 4 ओवर तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 23 रन बना लिए हैं.

फिर शुरू हुआ मैच

बारिश रुकने के बाद फिर एक बार मैच शुरू हो गया है. टीम इंडिया की ओर से पृथ्वी और मनजोत क्रीज पर है. 5 ओवर के बाद टीम का स्कोर- 26/0

10 ओवर में 55 रन

टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत करते हुए 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 55 रन बना लिए हैं. क्रीज पर पृथ्वी (29 रन) और मनजोत (19 रन) मौजूद हैं.

स्कोर कार्ड

(फोटो: http://www.espncricinfo.com)

टीम इंडिया को पहला झटका

टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. पृथ्वी शॉ 41 बॉल पर 29 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

15 ओवर में 97 रन

टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत करते हुए 15 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए हैं. टीम को पहला झटका पृथ्वी शॉ के रूप में लगा जिन्होंने 29 रन बनाए.

20 ओवर में 125/1

20 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए हैं. क्रीज पर शुभमान गिल (30) और मनजोत (60) मौजूद हैं.

टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा

शुभमान गिल के रूप में टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है. गिल ने 30 बॉल पर 31 रन बनाए.

हार्विक देसाई और मनजोत क्रीज पर मौजूद हैं.

28 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर- 156/2

(फोटो: http://www.espncricinfo.com)

वर्ल्ड कप जीतने के करीब पहुंचा भारत

मनजोत की शानदार सेंचुरी

टीम इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बेहद करीब है. इस बीच शानदार बैटिंग करते मनोजत कालरा ने 101 बॉल पर 100 रन पूरे किए.

टीम इंडिया ने जीता अंडर-19 वर्ल्ड कप

टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 217 रन के लक्ष्य को टीम ने आसानी से हासिल किया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया. राहुल द्रविड़ की कोचिंग में वर्ल्ड कप में उतरी टीम इंडिया पूरे टूर्नमेंट में एक भी मैच नहीं हारी.

स्कोरकार्ड के लिए क्लिक करें

भारतीय टीम के लिए बीसीसीआई ने पुरस्‍कारों का ऐलान भी किया है. बीसीसीआई अंडर 19 भारतीय टीम के हर खिलाड़ी को 20-20 लाख रुपये देगी. इसके साथ ही भारतीय टीम के हैड कोच और क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को 50 लाख रुपये का इनाम देगी.

मनजोत कालरा ने 101 और हार्विक देसाई ने 47 रनों पर नाबाद रहे. इस जीत में शुभमन गिल (31) और कप्तान पृथ्वी शॉ (29) ने बेहतरीन योगदान दिया. मैच में भारतीय गेंदबाजों का भी दबदबा रहा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पारी को 216 रन पर ही समेट दिया.

मनजोत कालरा को मैन ऑफ द मैच और शुभमन गिल को मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया.
(फोटो: BCCI)
यह प्रदर्शन कोच द्रविड़ को भी शानदार तोहफा रहा जिन्हें आखिरकार विश्व कप ट्राफी अपने नाम करने का मौका मिला. भारत ने छह साल पहले उन्मुक्त चंद की अगुवाई में यह खिताब जीता था.

विराट कोहली ने 2008 और मोहम्मद कैफ ने 2000 में खिताबी जीत दिलाई थी. इस बार भारत शुरू ही से प्रबल दावेदार माना जा रहा था और प्रदर्शन भी उसी तरह का रहा.

दूसरी टीमों और भारत के प्रदर्शन में जमीन आसमान का अंतर था . शॉ ( 29 ) और गिल ( 31) के विकेट जल्दी गंवाने के बाद हार्विक देसाई ( नाबाद 47 ) और कालरा ने 86 रन की साझेदारी करके टीम को जीत तक पहुंचाया .

आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 86 रन बनाने वाले कालरा ने एक बार फिर शानदार पारी खेली. अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए. जैसे ही देसाई ने जीत का चौका जड़ा, भारतीय खिलाड़ी मैदान पर उमड़ पड़े.

भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया दम

इससे पहले जोनाथन मेर्लो के 76 रन के बावजूद आस्ट्रेलियाई टीम भारतीय स्पिनरों शिवा सिंह और अनुकूल रॉय का सामना नहीं कर सकी और 216 रन पर आउट हो गई. एक समय आस्ट्रेलिया के चार विकेट पर 183 रन थे और वो 250 रन की ओर बढ़ती नजर आ रही थी. इसके बाद भारतीय स्पिनरों ने ताबड़तोड़ विकेट लेकर उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया.

(फोटो: PTI)

जासन संघा की टीम ने आखिरी 6 विकेट 33 रन पर गंवा दिए. आस्ट्रेलिया ने इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसके बल्लेबाज अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके.

मेर्लो और परम उप्पल ( 34 ) ने चौथे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की. इसके बाद मेर्लो ने नाथन मैकस्वीनी ( 23 ) के साथ 49 रन जोड़े. शिवा ने मैकस्वीनी का रिटर्न कैच लेकर आस्ट्रेलिया पर दबाव बना दिया . उस समय स्कोर पांच विकेट पर 183 रन था. इससे पहले राय ने उप्पल को रिटर्न कैच लेकर पवेलियन भेजा.

भारतीय स्पिनरों ने बीच के ओवरों में रनगति पर अंकुश लगाए रखा. सलामी बल्लेबाज जैक एडवडर्स ( 28 ) और मैक्स ब्रायंट ( 14 ) टिक नहीं सके. तेज गेंदबाज ईशान पोरेल ने दोनों बल्लेबाजों को उछाल लेती गेंद पर कवर में लपकवाया. कमलेश नागरकोटी ने आस्ट्रेलियाई कप्तान संघा ( 13 ) समेत दो विकेट लिए . वहीं शिवम मावी को एक विकेट मिला .

मनजोत कालरा के घर पर जश्न का माहौल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Feb 2018,08:26 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT