advertisement
महिला टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में शुक्रवार को भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा. टूर्नामेंट में अब तक भारतीय टीम का परफॉर्मेंस शानदार रहा है. टूर्नामेंट में भारत ने तीन बार की वर्ल्ड चैम्पियन रही ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को भी मात दी है.
भारतीय टीम 2010 के बाद से अब टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं पहुंची है. ऐसे में भारत की पूरी नजर फाइनल में जगह बनाने की होगी. मैच भारतीय समय के मुताबिक शुक्रवार सुबह 5:30 बजे से शुरू होगा.
हरमनप्रीत के नेतृत्व में भारत ने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड को लगातार मात देते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है. भारतीय टीम के लिए यह अच्छी खबर है कि उसके तीन अहम खिलाड़ी मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना इस समय पूरी तरह अपने फॉर्म में हैं.
2010 के बाद यह पहला मौका है, जब भारतीय टीम ने विश्वकप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. आइए एक नजर डालते हैं भारत के उन 4 खिलाड़ियों पर, जो 8 साल के इस 'वनवास' पर ब्रेक लगा सकते हैं.
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार विश्न कप के सेमीफाइनल में पहुंची है. हरमनप्रीत का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में शानदार रहा है. उन्होंने 8 छक्कों की मदद से न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलते हुए 51 गेंदों पर 103 रन बनाए.
भारत की तरफ से हरमनप्रीत ने अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 210.96 है. शुक्रवार के मैच में सबकी नजर हरमनप्रीत पर बनी रहेंगी. मैच में उनका प्रदर्शन काफी अहम माना जा रहा है.
बैटिंग ऑर्डर में बदलाव के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ मिताली राज को बैटिंग का मौका नहीं मिला था. लेकिन अगले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मिताली ने टी20 विश्व कप में शानदार वापसी की. पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट में मिताली ने 7 चौकों की मदद से सर्वाधिक 47 गेंदों पर 57 रनों की शानदार पारी खेली है.
इसके साथ ही मिताली ने आयरलैंड के खिलाफ 54 गेंदों पर 51 रन बनाए. सेमीफाइनल में भारत की सबसे अनुभवी खिलाड़ी मिताली पर दारोमदार होगा. मिताली का नाम भारत के टॉप स्कोरर बैट्समैन में शामिल है.
भारत की धमाकेदार ओपनर स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए वापसी कर ली है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार चौकों और एक छक्के की मदद से 55 गेंदों पर धमाकेदार 83 रन बनाए.
मंधाना का स्ट्राइक रेट 150 है. वे शानदार स्ट्रोक प्ले के लिए जानी जाती हैं. पूरे टूर्नामेंट में मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ बेहतरीन बॉलिंग का भी प्रदर्शन किया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक तरफ संधाना ने शानदार बल्लेबाजी की, तो दूसरी तरफ राधा यादव ने सबसे बेहतरीन बॉलिंग का प्रदर्शन किया. राधा ने चार ओवर में महज 13 रन देकर 2 विकेट झटक लिए.
राधा ने ऑस्ट्रेलिया की सबसे खतरनाक बल्लेबाज मेग लेन्निंग और डेलिसा का विकेट लेकर विरोधी टीम को धराशायी कर दिया. टूर्नामेंट में अब तक राधा ने कुल 7 विकेट लिए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)