advertisement
कई महीनों से क्रिकेट से दूर चल रहे पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को वापस क्रिकेट की पिच पर देखने का उनके फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. धोनी 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल से वापसी करेंगे, लेकिन इससे पहले उन्होंने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में वापसी की.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान धोनी रविवार 1 मार्च को चेन्नई में अपनी टीम से जुड़े. इसके बाद उन्होंने 2 मार्च से पहली बार प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. इतने वक्त बाद धोनी को वापस मैदान में बल्ला थामे देखने के लिए फैंस की काफी भीड़ थी.
फैंस ‘धोनी-धोनी’ और ‘थाला-थाला’ चिल्ला रहे थे. चेन्नई की टीम ने सोमवार से ही नए सीजन के लिए पहली बार प्रैक्टिस शुरू की. इस दौरान टीम के कई खिलाड़ी मौजूद रहे.
इससे पहले, धोनी जब चेन्नई पहुंचे थे तो भी उनका शानदार स्वागत किया गया था.
धोनी की कप्तानी में CSK आईपीएल की सबसे सफल टीमों से में एक बनी है. CSK ने 3 बार लीग का खिताब जीता है, जो मुंबई इंडियंस (4) के बाद सबसे ज्यादा है.
धोनी पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद से नहीं खेले हैं. वह इस आईपीएल से पिच पर वापसी करेंगे. लीग का पहला मैच 29 मार्च को मौजूदा चैंपियन मुंबई और पिछले बार की रनर अप चेन्नई के बीच ही खेला जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)