Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019धोनी की टीम इंडिया से छुट्टी, T-20 टीम से बाहर निकाले गए

धोनी की टीम इंडिया से छुट्टी, T-20 टीम से बाहर निकाले गए

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
महेंद्र सिंह धोनी
i
महेंद्र सिंह धोनी
(फोटोः BCCI)

advertisement

देश को पहला T-20 वर्ल्डकप जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी को वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली T-20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जमने के बाद यह पहला मौका है, जब महेंद्र सिंह धोनी को टीम से बाहर किया गया है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर चयन समिति ने शुक्रवार देर रात ऑस्ट्रेलिया दौरे लिए टेस्ट और T-20 टीम का ऐलान कर दिया. इसमें सबसे हैरानी वाली बात यह है कि देश को पहला T-20 वर्ल्डकप दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी को T-20 टीम में नहीं चुना गया है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की T-20 सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया गया है. BCCI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर टीम का ऐलान किया. धोनी के हालिया फॉर्म पर कई सवाल उठ रहे थे. चयन समिति ने धोनी की लड़खड़ाती फॉर्म को देखकर ही यह फैसला लिया है.

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा को मिला मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए BCCI ने 18 सदस्यीय टीम चुनी है. टेस्ट टीम में चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को भी मौका दिया है. दूसरे विकेटकीपर के रूप में पार्थिव पटेल एक बार फिर टीम में आए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन के कारण वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर हुए मुरली विजय की भी टीम में वापसी हुई है.

टेस्ट टीम में एक हैरान वाली बात यह है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चुने गए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को बिना एक भी मैच में मौका दिए बाहर कर दिया गया है. पृथ्वी शॉ टीम में बने हुए हैं. मयंक को शॉ के साथ घरेलू टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नए खिलाड़ियों को दिया गया मौका

वहीं T-20 टीम में हार्दिक पांड्या के भाई क्रूणाल पांड्या को जगह मिली. T-20 टीम में श्रेयस अय्यर और खलील अहमद को भी चुना गया है. धोनी की जगह पर टीम में दिनेश कार्तिक को ऋषभ पंत के साथ दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है. ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को भी चुना गया है.

टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार.

टी-20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, क्रूणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, और खलील अहमद.

टी-20 टीम (वेस्टइंडीज सीरीज): रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, क्रूणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, शाहबाज नदीम और खलील अहमद.

वेस्ट इंडीज के खिलाफ T-20 सीरीज के लिए टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. तीन मैचों की सीरीज की शुरुआत 4 नवंबर से हो रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Oct 2018,07:47 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT