Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019धोनी के माता-पिता नहीं चाहते कि वो और क्रिकेट खेलें, कोच का दावा

धोनी के माता-पिता नहीं चाहते कि वो और क्रिकेट खेलें, कोच का दावा

धोनी की रिटायरमेंट को लेकर अटकलों का दौर जोरों पर

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
धोनी की रिटायरमेंट को लेकर जारी है अटकलों का दौर
i
धोनी की रिटायरमेंट को लेकर जारी है अटकलों का दौर
(फाइल फोटो: पीटीआई)

advertisement

महेंद्र सिंह धोनी की रिटायरमेंट की चर्चा के बीच उनके बचपन के कोच रहे केशव बनर्जी ने दावा किया है कि माही के माता-पिता नहीं चाहते कि वो टीम इंडिया के लिए और खेलें.
हाल के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हुई हार के बाद से धोनी की रिटायरमेंट को लेकर अटकलों का दौर जारी है.

बीसीसीआई ‘सुस्त’, सूत्र चुस्त

हालांकि इस बारे में ना तो बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर कुछ कहा है और ना ही धोनी ने, लेकिन सूत्रों की डोर पर खबरों के आसमान में अटकलों की पतंगें खूब उड़ रही हैं. यू-ट्यूब चैनल स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए बनर्जी ने दावा किया कि वो 15 जुलाई को रांची में धोनी के घर गए थे जहां उनके माता-पिता ने धोनी के रिटायरमेंट की इच्छा जताई.

बनर्जी के मुताबिक

धोनी के माता-पिता ने मुझसे कहा कि पूरा मीडिया धोनी के रिटायरमेंट की बात कर रहा है. हमें भी लगता है कि यही सही होगा. हमने बहुत दिन तक इस दबाव को झेला, अब और नहीं होगा. मैंने कहा कि एक साल और सही लेकिन वो बोले- ‘ना बाबा ना’.
केशव बनर्जी, धोनी के बचपन के कोच

2020 में ऑस्ट्रोलिया में वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट होना है. बनर्जी चाहते हैं कि धोनी उसमें खेले.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वेस्टइंडीज जाने वाली टीम पर नजर

3 अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही भारत की सीरीज को लेकर टीम का ऐलान 19 जुलाई को किया जाएगा. करीब डेढ़ महीने तक वर्ल्ड कप का हिस्सा रही भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को इससे आराम दिया जा सकता है.

ऐसे में सबकी निगाहें हैं महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी हैं. अंदाजा लगाया जा रहा था कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का आखिरी मैच धोनी के करियर का भी आखिरी मैच होगा. हालांकि अभी तक धोनी या बीसीसीआई में से किसी की ओर से भी कोई ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन धोनी को आराम दिए जाने की चर्चा हर तरफ है.

धोनी के अलावा टीम के कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को भी आराम दिया जा सकता है.

वेस्टइंडीज के साथ होने वाली सीरीज के लिए कुछ नए चेहरों को मौका मिल सकता है. इस सीरीज में भारतीय टीम 3 से 30 अगस्त तक तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Jul 2019,12:48 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT